योगी सरकार की फजीहत करवा रहे,सरकार के कई अफसर

 यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में भारत समाचार चैनल के संवाददाता अमीन फारूकी को पीटा गया। मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।




https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3790544704402020&id=100003395826222

यूपी के सिद्धार्थनगर में पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। कोरोना की जमीनी हकीकत दिखाने पर पत्रकार को गुर्गों ने बेरहमी से पीटा। एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद पर पिटवाने का लगा आरोप। CHC बेवा पर कवरेज के दौरान पत्रकार की, की गई पिटाई।

जिले में कोरोना पर अव्यवस्था की खबर की कवरेज कर रहे पत्रकार की पिटाई उस वक्त कर दी गई जब Sdm और विधायक भी वहाँ थे मौजूद।

ब्रजेश मिश्रा ने पत्रकार पर हमले की घटना की निंदा करते हुए यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं। देखें ट्वीट-

नीचे और भी देखे ट्वीट

  https://twitter.com/Abhay_journo/status/1393886863941804033?s=19


  https://twitter.com/Abhay_journo/status/1393939797438128133?s=19


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा डोमरियागंज पर पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई बाइट। 

  https://twitter.com/siddharthnagpol/status/1393903082547843072?s=19

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई बाइट में कहा गया कि दो पत्रकारों के मध्य किसी बात को लेकर मारपीट हुई,जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है की पत्रकारों के मध्य नहीं बल्कि पत्रकार को किस तरह के लोग पीट रहे है,ये साफ वीडियो से प्रदर्शित हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के बाईट को सुनकर,कई सवाल घेरे में है।

👉कही किसी ब्यक्ति विशेष को बचाया तो नही जा रहा है?

👉क्या जाँच प्रक्रिया निष्पक्ष होगी?

👉क्या पत्रकार को पीटने वालो पर fir होगी?

👉क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी?


जमीनी हकीकत दिखाने पर,पत्रकार की,की गई पिटाई।क्या सच्चाई दिखाना कोई जुर्म है?

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता