एनडीपीएस एक्ट में आरोपित को मिली जमानत
👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा व विनोद यादव ने पक्ष रखा""
वाराणसी:-अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट (13) पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपी संदीप कुमार गौड़ पुत्र खूब लाल गौड़ निवासी निठूर महेरामपुर थाना चौरा जिला भदोही को मुoअo संख्या 348/2020,धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में आरोपित के द्वारा एक एक लाख रुपए की पी बी एवं समान धनराशि की दो विश्वसनीय प्रतिभू संबंधित न्यायालय/ मजिस्ट्रेट की संतुष्टि में प्रस्तुत किए जाने पर तथा इस आशय की अंडरटेकिंग दिए जाने पर जमानत पर रिहा किया जाए कि वह नियत तिथि पर विचारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहेगा तथा आरोप साक्ष्य एवं धारा 313 दo प्रo सo के स्तर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता रहेगा तथा स्थगन नहीं लेगा।
👉अभियोजन के अनुसार दिनांक 18/09/2020 को थाना फूलपुर में अभियोग दर्ज हुआ कि उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह मय हमराह कर्मचारी गण के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग मंगारी बाजार में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति ग्रामआंचल विद्यालय के पास मौजूद हैं तथा मोटरसाइकिल के साथ बेचने के लिए कहीं जाने व भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर मय मुखबिर खास के साथ प्रस्थान कर ग्रामआंचल विद्यालय के पास सरपत की आड़ लेकर इंतजार करने लगे कि मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यही दोनों व्यक्ति हैं जैसे ही दोनों व्यक्ति नजदीक आए कि हम पुलिस वाले घेरा मारकर दोनों व्यक्तियों को हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ के पास नशीला पदार्थ जैसा पदार्थ पाया गया पकड़े गए व्यक्ति को बताया गया कि तुम अपनी जामा तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष दे सकते हो यदि तुम कहो तो उन्हें यहीं पर बुलाया जाए इस पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि जब पकड़ लिए गए हैं तो आप लोग ही जामा तलाशी ले ले। इस पर सहमति पत्र जामा तलाशी तैयार कर पुलिस बल आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी लेकर पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर बरामद पाउडर 60 ग्राम पाया गया पकड़े गए व्यक्ति से अधिकार पत्र तलब किया तो दिखाने में कासिर रहा अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ उपरोक्त को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए हिरासत में लिया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया।
Comments
Post a Comment