✍️गर्मजोशी के साथ मनाया गया ""कारगिल विजय दिवस""
वाराणसी/रामनगर
👉देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पैतृक स्थल व काशी की उपनगरी रामनगर, पीएसी 36 वी वाहिनी के समीप शहीद स्मारक मे युवाओं ने शहीदों को नमन किया। सन् 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाक सेना को पराजित करने वाली भारतीय सेना के शहीदों को "ऐतिहासिक शहीद स्मारक" में युवाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर याद किया गया।
👉कारगिल युद्ध के बाद विश्व पटल पर भारतीय सेना का शौर्य नए अध्याय के रूप में देखने को मिला। कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए रामनगर के युवाओ व समाजसेवीयो ने मोमबत्ती प्रज्वलित करने के पश्चात भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में जयकारे लगाएं।
👉कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता गोविंद यादव व संचालन कर्ता दीपक शर्मा ने किया। वही शोध छात्र आनंद कुमार कश्यप ने भारत वर्ष के शहीद सैनिकों के सम्मान में भारत के युवाओं से यह आग्रह किया कि जो भी, जहां भी है, वह वही से अगर सैनिकों की शहादत को नमन करते है तो हमारे सीमा पर खड़े जवानों का हौसला बुलंद होगा और देश रक्षा में और भी युवाओं का मनोबल ऊंचा होगा।
इस दौरान समाजसेवी धनंजय साहनी, आनंद यादव, एडवोकेट धनंजय साहनी, अमित पटेल, उदय सरोज यादव, दिनेश साहनी, अजय चौधरी, दीपक मौर्य, राज चौहान जयदेव चौहान अन्य युवा साथी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment