✍️दृष्टिबाधित छात्रों ने अधिवक्ता संग दिया जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना


वाराणसी:-
दृष्टि बाधित छात्रों ने कानूनी सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अधिवक्ताओं का कहना था कि अंध विद्यालय दुर्गाकुंड पूर्वांचल का एकमात्र विद्यालय है जहां दृष्टिबाधित छात्र पढ़ते हैं यहां छात्रों के लिए 250 सीट है लेकिन विद्यालय में अब 9वी कक्षा के ऊपर के बच्चों का एडमिशन लेना बंद कर दिया है साथ ही साथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को जबरिया हॉस्टल से निकाल दिया गया है हॉस्टल से निकाले गए 70 छात्र विद्यालय के आसपास पटरियों पर सो रहे हैं तथा पशुओं की भांति पेट भर रहे हैं। धरनाराथ छात्रों और अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हॉस्टल से छात्रों को बेदखल करने के बाद एक उद्योगपति महोदय उसको गोदाम के तौर पर भी इस्तेमाल करने लगे हैं और विद्यालय के खेल मैदान को साइकिल स्टैंड बनाकर 200 की संख्या में साइकिल वगैरह भी रख कर धन अर्जित कर रहे हैं। छात्रों ने अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें छात्रों को हॉस्टल में रखवाने तथा तत्काल अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कपड़े के गोदाम को तत्काल बंद कराए जाने व अवैध रूप से चल रहे साइकिल स्टैंड को तत्काल बंद कराए जाने की मांग किया। धरना व प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेश गुप्ता एडवोकेट, चंद्रशेखर सेठ एडवोकेट, नित्यानंद राय ,राधेश्याम सिंह, मुरलीधर सिंह ,विनय सिंह पिंटू, राजा आनंद ज्योति सिंह के साथ छात्रगढ़ अभय शर्मा ,शशि भूषण पांडे ,संदीप शर्मा, आकाश यादव, राहुल शाह ,विशाल सिंह, गोपाल त्रिपाठी, रवि राय आदि सम्मिलित रहे।

दृष्टि बाधित छात्र गण ने 5 बिंदुओं पर माँग की

👉1-  छात्रों को हास्टल में रखवाने तथा तत्काल अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

👉2- ट्रस्ट के एकाउंट की आडिट करवाई जाये तथा ट्रस्ट की जांच करवाई जाये कि वर्तमान ट्रस्टी किस प्रकार कथित ट्रस्टी के रुप कार्यरत है।

👉3- कपडे के गोदाम को तत्काल बंद कराया जायें।

👉4- अवैध साईकिल स्टैण्ड को तत्काल बंद करवाया जायें।

👉5- कथित ट्रस्टियों के विरुद्ध विधालय में अवैध कब्जा करने तथा छात्रों को जबर्दस्ती छात्रावास से बेदखल करने के दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायें।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता