✍️जिला न्यायालय निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने किया आंदोलन

 


चंदौली। जिला न्यायालय चन्दौली निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने आंदोलन को गति देने के लिए मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओ ने सदर कचहरी परिसर से चंदौली नगर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा में भ्रमण कर चंदौली के दुकानदारों से मुलाकात कर बुधवार को मुख्यालय के विकास के लिए प्रस्तावित बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए समर्थन व सहयोग देने का आह्वान किया। इसके बाद सदर कचहरी पहुंचकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जमकर निशाना साधा। इस दौरान व्यापार मंडल व दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रौशन बाकी ने आंदोलन को समर्थन दिया। 

           👉बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह न्यायालय निर्माण के मुद्दे पर जिला प्रशासन पर हमलावर रहे। उन्होंने ""कहा कि अभी तक न्यायालय निर्माण को लेकर दुराचार हो रहा है वह शर्म की बात है। जिले का बुद्धिजीवी समाज अधिवक्ता न्याय के मंदिर में अपनी जिज्ञासाए सजाए बैठे हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन, पुलिस व जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने हुए है। न्यायालय निर्माण का मुद्दा अब कचहरी व जिला परिसर से बाहर निकलकर प्रदेश का मुद्दा बन चुका है। यदि मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो इसे देश स्तरीय मामला बनने में तनिक भी देर नहीं लगेगी। कहा कि बार काउंसिल की अगली बैठक में चंदौली में न्यायालय निर्माण का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया जाएगा। भरोसा दिया कि जब भी जरूरत होगी बनारस व इलाहाबाद को छोड़कर चंदौली के न्यायालय की लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिवक्ता साथियों का साथ व सहयोग अंतिम सांस तक दिया जाएगा।""

           👉दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रौशन बागी ने आंदोलन को आर्थिक संबल प्रदान किया कहा कि जिस परिसर में सुविधाएं सुसज्जित होनी चाहिए, वहां दुव्र्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ। यह जिला प्रशासन, न्यायिक अफसरों की शिथिलता व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का ज्वलंत उदाहरण है। 

           👉अग्रहरि समाज के नगर अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरि पप्पू ने कहा कि अग्रहरि समाज चंदौली जिला मुख्यालय की लड़ाई में अधिवक्ताओ के साथ है और बुधवार को चंदौली के व्यापारियों से समर्थन प्राप्त कर दुकानें बंद कराकर हम सभी अपनी एकता का परिचय देंगे और जरूरत पड़ी तो पुलिस-प्रशासन की डंटकर सामना भी करेंगे। 

            इस अवसर पर सिविल बार महामंत्री धनंजय सिंह व डेमोक्रेटिक बार महामंत्री झन्मेजय सिंह, योगेश सिंह लड्डू, अनिल सिंह, संतोष सिंह, राजेश मिश्रा, राजेश दीक्षित, सुल्तान अहमद, उज्ज्वल सिंह, दिनेश यादव, संदीप यादव, चन्द्रभूषण यादव, गोकूल प्रसाद, रामकृत राम, महेंद्रनाथ चतुर्वेदी, वकील सोनकर, रिन्कू सेानकर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अरुण श्रीवास्तव व संचालन राकेश रत्न तिवारी व शमशुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता