✍️पास्को एक्ट के आरोपी को मिली जमानत
👉""बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह, अंकुर पटेल व महताब आलम ने पक्ष रखा""
वाराणसी:- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) द्वितीय की अदालत ने पास्को एक्ट के आरोपी कमलेश कुमार राव पुत्र श्यामदेव निवासी ग्राम भिसौड़ी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जिला चंदौली को अंतर्गत धारा 363,366 भा0दं0सं0 व धारा 7/8 लैंगिक अपराध में जमानत दे दी। अभियुक्त की ओर से न्यायालय के समक्ष पचास-पचास हजार रुपये का व्यक्तिगत बंद पत्र व इतनी ही धनराशि के दो प्रतिभू प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
👉अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी मुकदमा कान्ती देवी द्वारा दिनांक 09.03.2021 को थाना कोतवाली , वाराणसी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय से दर्ज कराया गया है कि दिनांक 08.03.2021 को समय लगभग शाम के 5,6 बजे के आस पास उसके घर से उसकी पौत्री उम्र 14 वर्ष जो शाम को घूमने के लिए गयी । परन्तु काफी खोजबीन किया , लेकिन नहीं मिली और नहीं घर वापस आयी । आशंका है कि उसकी पौत्री कमलेश पुत्र श्यामदेव निवासी दुल्हीपुर के साथ गयी है ।
Pocso act hota hai ....
ReplyDelete