✍️कचहरी में स्टांप की कालाबाजारी व भ्रष्टाचार रोकने के लिए डीएम को अधिवक्ताओं ने दिया तीन सूत्रीय मांग पत्र
वाराणसी:- वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों के कोषागार से आम जनता को 10, 20, 50 व 100 रूपयें के स्टांप व नोटरी टिकट नहीं मिलने के खिलाफ बुद्धवार को अधिवक्ता जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर धरने पर बैठ कर सभा करने लगे इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो उनमे खलबली मच गई आनन फानन मे अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर एसीएमओ एडीएम फाईनेन्स सहित अन्य अधिकारी अधिवक्ताओं से ज्ञापन लेने पहुचे परन्तु अधिवक्ताओं ने यह कहकर इंकार कर दिया कि जबतक जिलाधिकारी स्वयम धरना स्थल पर आकर ज्ञापन नहीं लेते हम धरनास्थल से नहीं उठेगे अधिवक्ताओं के उग्र रूप को देखकर जिलाधिकारी ने बनारस बार के अध्यक्ष से टेलिफोन पर वार्ता कर कहा कि मै बनारस के बाहर हू कल कलेक्ट्रेट परिसर मे 11 बजे उपस्थित होकर आपके ज्ञापन को लूगाअधिवक्ता धरना स्थल से हटे और आज बृहस्पतिवार को पहले से तय कार्यक्रम के तहतजिलाधिकारी से मिलकर अधिवक्ताओं ने अपना तीन सूत्रीय मांगपत्र दिया। बनारस बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व मे डीएम पोर्टिको में बुधवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता काफी आक्रोशित थे।
👉ज्ञापन में स्टाम्प किल्लतो को लेकर रोज हो रहीं दिक्कतों और काला बाजारी का जिक्र किया हैं। परिसर में ई स्टाम्प का सेंटर न होने के कारण कोर्ट परिसर से बाहर जाकर स्टाम्प लेना पड़ता है। अधिवक्ताओं ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कचहरी में स्टाम्प किल्लतो को लेकर रोज दिक्कत हो रहीं हैं। जिसके परिणामस्वरूप वेंडरों को भी स्टाम्प उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और जिनके पास है वे 10 रूपयें का स्टाम्प 50 रूपयें व 100 रूपयें का स्टाम्प 400 रूपयें में बेचा जा रहा है। सरकार ने ई0 स्टाम्प की व्यवस्था किया है जिसका सम्पादन स्टाम्प होल्डिंग कार्पोरेशन प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। जिसने ई0 स्टाम्प का लाइसेंस शहर में विभिन्न हिस्से में दे रखा है। ई0 स्टाम्प लाइसेंस होल्डर भी स्टाम्प की कीमत से ज्यादा कीमत पर स्टाम्प देतें है, तथा ई स्टाम्प को लेने में बहुत ज्यादा औपचारिकताएं भी है। परिसर में ई स्टाम्प का सेंटर न होने के कारण कोर्ट परिसर से बाहर जाकर स्टाम्प लेना पड़ता है। यह भी अवगत कराना है कि बहुत से आवेदन पत्र ऐसे देने पड़ते हैं जिसमें एक पेज का ही हलफनामा मांगता है जो कि 10 रुपये में ई स्टाम्प पर देना होता है और 10 रूपये का ई स्टाम्प लेने पर उस पर इतनी जगह भी नहीं होती कि उस पर एक लाईन भी लिखा जा सके। साथ ही छोटे स्टाम्पो की जरूरत जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड व छात्रों को स्कूलों में शपथ-पत्र देने के लिए आवश्यक हैं। जिसको स्टाम्प पर देना सम्भव नहीं हो पाता। साथ ही नोटरी टिकट भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण सरकार को प्रति दिन लाखों रुपये के रेवेन्यू का भी नुकसान हो रहा है। डीएम ने अधिवक्ताओं से बातचीत के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
👉पत्रक देनें में बनारस बार अध्यक्ष विनोद पांडे, महामंत्री विवेक सिंह, कन्हैयालाल पटेल, अवधेश सिंह, धीरेन्द्रर नाथ शर्मा,सेन्ट्रल बार के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय प्रेम चन्द्र मिश्ररूद्र कुमार पाठक प्रकृष्ण मोहन पांडेय राम बालक पटेल राजा आनन्द ज्योति सिंह, संजय सिंह दाढ़ी, रत्नेश्वर पांडेय, अंजनी श्रीवास्तव, सुभाष नन्दन चतुर्वेदी,आशीष शक्ति तिवारी संदीप सिंह, सच्चा बाबू, मनीष सिंह लड्डू, विनोद शुक्ल,अनूप सिंह बृजेश मिश्रा शशि कांत दुबे सहित काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment