Posts

Showing posts from March, 2022

✍️जब तक न्याय नहीं तब तक तहसील परिसर से धरना प्रदर्शन खत्म नहीं: वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह

Image
""राजातालाब तहसील पर छेड़खानी व मारपीट को लेकर महिला अधिवक्ता गण एवं पुरुष अधिवक्ता गण धरना पर बैठे"" वाराणसी :-रोहनिया- तहसील राजातालाब में गुरुवार को महिला अधिवक्ता के भाई ने बहन के साथ छेड़खानी करने और असलहा सटाकर धमकी दिए जाने तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। घटना को लेकर अधिवक्ता ने राजातालाब पुलिस को तहरीर देकर रिपोट दर्ज करने की मांग की है। दूसरी ओर महिला अधिवक्ता अपने साथियों के साथ राजातालाब तहसील परिसर में धरने पर बैठ गई। तहसील के अन्य अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करने पर हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के बाद अधिवक्ता दिव्य सिंह की बहन ज्योति व अन्य अधिवक्ता आक्रोशित होकर एसडीएम न्यायालय के सामने धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते उप जिलाधिकारी राजातालाब अपना सरकारी वाहन परिसर से नहीं निकाल सके वह दूसरे वाहन से तहसील से चले गए। वहीं दोपहर से अधिवक्ता गण तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए है। जो अभी तक धरने पर बैठे ही हैं। घटना को जब तहसील के अधिवक्ताओं ने सीसीटीवी में देखना चाहा तो पता चला कि तहसील की सीसीटीवी ही खराब पड़ी है। अधिवक्ताओं का आरोप था कि...

✍️अज्ञात युवक की हुई पहचान, वाराणसी कचहरी में चलाता था कैंटीन

Image
 ""ट्रेन से कटकर हुई मौत अज्ञात युवक की हुई पहचान"" वाराणसी :- मंगलवार की सुबह घोडहा रेलवे क्रासिंग के पास सुबह ही सुबह एक 40वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी सूचना पर शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक और हेडकांस्टेबल विनोद कुमार मौके पर पहुँचे और अज्ञात मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए वही जब मामला प्रिंट मीडिया ने अपने खबरों में फोटो सहित प्रकाशित किया तो परिजनों का तांता शिवपुर थाने में उमड़ने लगा और मृतक की पहचान उसके छोटे भाई विनोद कुमार एवम मृतक की पत्नी सरोज देवी ने 45वर्षीय संजू खरवार पुत्र स्व0 हीरालाल खरवार निवासी चुप्पेपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के रूप में किये,मृतक मानसिक उलझन एवम पारिवारिक समस्याओं से काफी परेशान था और शराब का बहुत बड़ा आदि था वही परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक संजू उर्फ संजय कुमार घर की गेट न खोलकर बाउन्ड्री वाल फादकर बाहर निकलकर भोर में ही चला गया था और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी ,मृतक के पास एक 18 वर्षीय पुत्री रिंकी एवम दो बेटे 10वर्षीय आयुष एवम 8वर्षीय आर्यन नामक बच्चे है,मृतक चार...