✍️अज्ञात युवक की हुई पहचान, वाराणसी कचहरी में चलाता था कैंटीन


 ""ट्रेन से कटकर हुई मौत अज्ञात युवक की हुई पहचान""

वाराणसी:- मंगलवार की सुबह घोडहा रेलवे क्रासिंग के पास सुबह ही सुबह एक 40वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी सूचना पर शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक और हेडकांस्टेबल विनोद कुमार मौके पर पहुँचे और अज्ञात मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए वही जब मामला प्रिंट मीडिया ने अपने खबरों में फोटो सहित प्रकाशित किया तो परिजनों का तांता शिवपुर थाने में उमड़ने लगा और मृतक की पहचान उसके छोटे भाई विनोद कुमार एवम मृतक की पत्नी सरोज देवी ने 45वर्षीय संजू खरवार पुत्र स्व0 हीरालाल खरवार निवासी चुप्पेपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के रूप में किये,मृतक मानसिक उलझन एवम पारिवारिक समस्याओं से काफी परेशान था और शराब का बहुत बड़ा आदि था वही परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक संजू उर्फ संजय कुमार घर की गेट न खोलकर बाउन्ड्री वाल फादकर बाहर निकलकर भोर में ही चला गया था और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी ,मृतक के पास एक 18 वर्षीय पुत्री रिंकी एवम दो बेटे 10वर्षीय आयुष एवम 8वर्षीय आर्यन नामक बच्चे है,मृतक चार भाईयो में तीसरे न0 का भाई था वही बड़े भाई गोपाल,छोटेलाल, और छोटा भाई विनोद कुमार के साथ मृतक की पत्नी सरोज देवी एवम मृतक की माता लक्ष्मीना देवी समेत पूरा परिवार मृतक की मौत पर दहाड़े मारकर रो रहा था,मृतक संजय कुमार उर्फ संजू  वाराणसी कचहरी में कन्टिन की दुकान चलाता था।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता