✍️ कचहरी परिसर बना दोपहिया और चारपहियों का अवैध स्टैंड


वाराणसी
:- कचहरी परिसर के इर्द-गिर्द बाहरी स्टैंड समाप्त होते ही अधिकारियों,वादकारियों और अधिवक्ताओं की गाड़ियों का जमावड़ा कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगने लगी। अगर बात की जाए सुरक्षा की तो किसी अप्रिय घटना होने पर ही प्रशासन जागती है। परिसर में दोपहिया और चार पहियों के बिना जांच किए आवागमन से सुरक्षा की दृष्टि से घातक है। कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि बाहरी स्टैंड के समाप्त होने पर वादकारियों और अधिवक्ताओं को अपने वाहन को खड़े करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से ऐसे भी अधिवक्ता है जो अंडर ग्राउंड पार्किंग स्टैंड का किराया वहन नहीं कर सकते। उनके लिए सरकार व प्रशासन ने क्या सोच रखा है। अधिवक्ताओं की उपेक्षा तो हमेशा से ही होती रही है, उनके लिए सरकार कब सोचेगी या तो अंडरग्राउंड पार्किंग अधिवक्ताओं को फ्री हो या एक अलग फ्री पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता