✍️ कचहरी पुलिस चौकी के पास से चोरी हुई गाड़ी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत
वाराणसी: प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देव कांत शुक्ला की अदालत ने अभियुक्त विनय कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र स्वo गोविन्द शर्मा, निवासी इनामीपुर तिथरी सिगरा मऊ, थाना सिगरा मऊ, जिला जौनपुर को गाड़ी चोरी के मामले में जमानत दे दी।
बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी, सलीम सिद्धिकी व दुर्गेश गुप्ता ने पक्ष रखा।
अभियोजन कथानक के अनुसार उ0नि० गौरव उपाध्याय मय हमराह शत्रुघन सिंह बिनावर के साथ संदिग्ध व्यक्ति/गस्त चेकिंग के लिए रात्रि सेन्ट्रल जेल रोड़ तिराहा के पास मौजूद थे कि उ0नि0 राजकुमार आकर मिले। मुखबिर खास द्वारा बताए गए काली व लाल रंग की गाड़ी टीवीएस राईडर पर बैठे व्यक्ति को दबिश देकर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात तलब किया गया तो कागजात दिखाने में कासिर रहा।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गाड़ी कचहरी पुलिस चौकी के पास से चुराई थी, इसकी नंबर प्लेट निकाल दी है जिससे इस गाड़ी को कोई पहचान न सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त के निशानदेही पर छुपाकर रखी गयी कुल तीन अदद अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त ने यह बताया कि ये मोटरसाइकिलें भी चोरी की हैं।
Comments
Post a Comment