✍️ वाराणसी कचहरी: आउट साइडर के हमला से अधिवक्ता लहूलुहान
"आउट साइडरों को तत्काल बाहर करने की मांग"
"आउट साइडरों द्वारा न्यायालय में किए जा रहे अनैतिक कार्य"
"न्यायालय के भ्रष्टाचार में आउटसाइडरो की अहम भूमिका"
वाराणसी: पेशकार के पुत्र जो की आउटसाइडर के रूप में जिला न्यायालय वाराणसी में कार्यरत है। शुक्रवार को अधिवक्ता बबलू कुमार को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद कुछ अधिवक्ताओं ने भी आउट साइडर को पीट दिया गया। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। दोनो पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है। शनिवार को अधिवक्ताओं का समूह एक जुट होकर सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रभू नारायन पांडेय व महामंत्री शशिकांत दुबे को मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया और घायल अधिवक्ता के तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई और न्यायालय में कार्यरत सभी आउटसाइडरो को तत्काल बाहर निकालने की मांग की।
👉आरोप है की शुक्रवार को जिला न्यायालय वाराणसी मुंसफ तृतीय के न्यायालय में कार्यरत बाबू अमर सिंह से अधिवक्ता बबलू कुमार द्वारा मुकदमे के सम्बंध में तारीख पूछा जा रहा था तभी वहाँ पर अमर सिंह का पुत्र जो आउट साइडर के रूप में न्यायालय में कार्यरत है, वह अधिवक्ता बबलू कुमार से गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने हेलमेट खींचकर अधिवक्ता बबलू कुमार के सिर पर वार कर दिया जिससे अधिवक्ता का सिर फट गया और हेलमेट टूट गया। इसके बाद उनके लड़के ने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से अधिवक्ता बबलू कुमार के सिर व शरीर पर कई बार वार किया जिससे अधिवक्ता बबलू कुमार घायल होकर गिर पड़ा। बाबू अमर सिंह द्वारा अपने बेटे को ललकार कर मारने के लिए उत्साहित किया गया।
अधिवक्ताओं ने बताया की समस्त न्यायालय वाराणसी में आए दिन अदालत के बाबूओं द्वारा रखे गये आउट साइडरों द्वारा न्यायिक कार्य में इसी तरह व्यवधान एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा फाइल फोटो स्टेट के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। वादी-प्रतिवादी से सीधे वार्तालाप कर फाइलो में हेर फेर किया जाता रहा है। एनबीडब्ल्यू हो जाने पर तारीख के समय फाइल को दो तीन गायब कर दी जाती है। अपनी ही फाइल मांगे जाने पर बाबुओं द्वारा समय मांगी जाती है, जबकि वादी प्रतिवादी को धन लाभ के चक्कर में फाइल तुरंत निकालकर दिखा दिया जाता है।
👉इस बीच शनिवार को अधिवक्ता पर आउटसाइडर द्वारा हमला की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और अदालतों में कार्य कर रहे आउटसाइडर पर कार्यवाही करने हेतु खुद निकल पड़े। आउटसाइडर में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त है और ऑफिस छोड़कर इधर उधर भागने लगे।
Comments
Post a Comment