✍️✍️ कचहरी पेड़ हादसा, बाल-बाल बचे अधिवक्ता
वाराणसी: कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रेजरी ऑफिस के सामने विशालकाय नीम का पेड़ जो काफी पुराना बताया जा रहा है बृहस्पतिवार को लगभग शाम 4 बजे धराशाई हो गया।
👉बता दें कि हादसे में 15-20 अधिवक्ताओं की चौकी चपेट में आई, जहा 50-60 अधिवक्ता रेगुलर बैठ कर कार्य करते थे और हादसे में स्टांप वेल्डर मो माजिद की घुमटी भी जद में आ गई।
👉विशालकाय नीम के पेड़ के अगल-बगल बैठे अधिवक्ताओं के मुताबिक पेड़ गिरने से पहले एक दो मिनट तक चरचाहट की आवाज हल्की-हल्की आती रही जिससे वहां पर बैठे कुछ अधिवक्ता को पेड़ की गिरने की भनक मिलते ही वहा पर मौजुद लोगो को आगाह किया, जब पेड़ गिरने लगा तो आनन-फानन में अधिवक्ता अपनी चौकी को छोड़कर भागने लगे, इतने में ही विशालकाय नीम का पेड़ धराशाई हो गया।
👉अफरा तफरी में भागते समय अधिवक्ता दयाशंकर भारती,अजय कुमार भारती आदि अधिवक्ता को चोटे भी आई।
👉कंडोलेंस के वजह से अधिवक्ताओं की संख्या सुबह से ही कम थी और शाम 4 बजे हादसा के पूर्व कुछ अधिवक्ता घर पर निकल पड़े थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
👉पेड़ के गिरने की आवाज व खबर सुनते ही दोनो बार के वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री पहुंचकर वहा के अधिवक्तागण का कुशलक्षेम जाना।
👉 हादसे की जगह सीबीए के लगभग चार पूर्व अध्यक्ष की भी चौकी थी।
Comments
Post a Comment