✍️✍️ भाजपा नेता का मामला, कोर्ट ने दिया अंतरिम जमानत

 

""नियमित जमानत के लिए 1 नवम्बर की तिथि नियत की है""

अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व बृजेश सोनकर ने पक्ष रखा।

वाराणसी: मारपीट कर लूट करने के मामले में भाजपा नेता समेत दो आरोपितों को कोर्ट से राहत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी) रश्मि नंदा की अदालत ने लेढुवाई मिर्जामुराद निवासी सेवापुरी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी उर्फ गुड्डू व शाश्वत तिवारी उर्फ हैप्पी उर्फ ऐश्वर्य को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। साथ ही नियमित जमानत के लिए 1 नवम्बर की तिथि नियत की है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व बृजेश सोनकर ने पक्ष रखा।



( हमारे संवाददाता से विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे.....)

👉 प्रकरण के अनुसार वादी अमृत लाल ने कोर्ट के आदेश के बाद मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। 25 अगस्त 2021 को सुबह 7 बजे वादी लालपुर चट्टी के स्थित एक कदम के पेड के पास खड़ा था। उसी समय विपक्षीगण पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे और ग्यारह सौ रूपये व मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। वादी की पत्नी व अन्य लोगों के बिच बचाव किया। इस बात की जानकारी थाने पर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई तो वादी ने न्यायालय की शरण ली।





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता