✍️✍️ उपराष्ट्रपति के काफिले में हुए उपद्रव में दो अभियुक्तों की अग्रिम जमानत मंजूर
""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय,अंकित दुबे व आकाश पांडेय ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार उप निरीक्षक इंदुकात पांडेय द्वारा थाना फूलपुर पर अभियुक्तगण के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई की दिनांक 02.11.2023 को महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के आगमन के परिपेक्ष में वीआईपी ड्यूटी में मामूर था कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से आक्रोशित होकर कुछ ग्रामीणों द्वारा वाराणसी जौनपुर मुख्य मार्ग हाईवे को अवरुद्ध कर दिया गया है महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय का आगमन होने वाला था, वीआईपी सुरक्षा के दृष्टिगत वादी मुकदमा उप निरीक्षक मय हमराही कर्मचारीगण मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि स्थानीय ग्रामीण जिसमें प्रमुख रूप से कुछ लोग मुख्य मार्ग पर ईट पत्थरों को उखाड़ कर हाईवे के मुख्य मार्ग दोनों तरफ रखकर जाम लगा दिया गया था, जिसमें कई छोटे बड़े वाहन जिसमें एंबुलेंस भी सम्मिलित थी,का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया था, वादी मुकदमा द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए गए व्यक्तियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो वे लोग उत्तेजित हो गए और कर्मचारीगण के साथ धक्का मुक्की करते रहे। मौके की नजाकत को देखते हुए उच्च अधिकारीगण को दूरभाष से अवगत कराया गया, जिस पर उच्च अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा लोगों के आने-जाने का मार्ग निरंतर अवरोध रखा गया जिसके कारण एंबुलेंस में फंसे रोगी दवा उपचार के लिए तड़पते रहे तथा विभिन्न वाहनों में बैठे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भूख प्यास से व्याकुल रहे तथा सड़क के किनारे बने आवास दुकान में रहने वाले व्यक्तियों द्वारा डरवश किसी अनहोनी की आशंका के कारण अपने आवासों दुकानों की खिड़कियां दरवाजा को बंद कर लिया गया जिससे जीवन संकट पूर्ण हो गया। मौके पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, उच्च अधिकारी के मौके पर आ जाने तथा प्रदर्शनकारियो को समझाने बुझाने पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।
Comments
Post a Comment