Posts

Showing posts from December, 2024

✍️✍️ गैर इरादतन हत्या के मामले में सॉल्वेंट व्यवसाई समेत चार बरी

Image
  वाराणसी:   फैक्ट्री में लापरवाही से रखे सॉल्वेंट से लगी आग के चलते एक व्यक्ति की मौत के मामले में सॉल्वेंट व्यवसाई समेत चार आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। अपर जिला जज (प्रथम) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने धरसौना, चोलापुर निवासी सॉल्वेंट व्यवसाई बब्लू उर्फ शिव भजन गुप्ता, उसके भाई डब्लू उर्फ राघवेंद्र के साथ सैयदराजा, चंदौली निवासी त्रिभुवन सिंह एवं कटारी, चोलापुर निवासी प्रेम शंकर राम को आरोप सिद्ध न होने पर संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व नरेश यादव ने पक्ष रखा""  अभियोजन पक्ष के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना गांव के प्रधान पुत्र राम प्यारे ने चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि ग्राम सभा अन्तर्गत पवारेपुर में वाराणसी पेट्रोकेम नाम से पिछले पांच साल से फैक्ट्री स्थापित है। जिसका संचालन उसके गाँव के निवासी जवाहर जायसवाल एवं उसके पुत्रगण बबलू उर्फ शिव भजन गुप्ता, राघवेन्द्र उर्फ डब्लू जायसवाल द्वारा किया जा रहा है। इस बीच 12 जून 2009 को समय करीब रा...

✍️✍️ दी सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष बने मंगलेश कुमार दूबे व महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता

Image
  वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम भी रविवार देर शाम जारी हो गया. काफी महामगहमी के बीच सुबह से ही सबसे आगे चल रहे अध्यक्ष पद पर मंगलेश कुमार दूबे भारी मतों से विजयी घोषित हुए. मंगलेश कुमार दूबे को 2244 मत मिले तो 1617 मत पाकर प्रेम प्रकाश सिंह गौतम दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शाहनवाज खान निर्वाचित हुए, उन्हें 984 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे नृपेंद्र प्रताप सिंह ‘नन्हे’ को 762 वोट मिले. इसी तरह महामंत्री पद पर राजेश कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए है. उन्हें 1204 वोट मिला है. जबकि 1174 वोट पाकर आशीष कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रह गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार राय ‘कान्हा’ निर्वाचित हुए। उन्हें 1621 मत मिले है, जबकि दूसरे स्थान पर रहे जितेंद्र यादव ‘गुड्डू’ को 1178 वोट मिले। संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर सत्य प्रकाश सिंह ‘सुनील’ निर्वाचित हुए, इन्हें 2110 मत मिले है। जबकि दूसरे स्थान पर रही सीता को 966 वोट मिले है। संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) पद पर रमाशंकर प्रजापति 2994 वोट पाकर निर्वाचित हुए। आय-व्यय निरीक्षक पद पर 2557 वोट पाकर अनिल...

✍️✍️ बनारस बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष सतीश तिवारी व महामंत्री शशांक श्रीवास्तव निर्वाचित

Image
  वाराणसी:  बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सतीश तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद राय को हराकर विजयी घोषित हुए, तो वही महामंत्री पद पर शशांक श्रीवास्तव ने कब्जा जमाया। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कटे के टक्कर में केके दीक्षित ने जीत दर्ज की। इसके पहले एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद व क्षत्रधारी सिंह ने रविवार को मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों के समर्थक परिसर में जश्न मनाते दिखे। बनारस बार एसोसिएशन के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। इसमें लगभग 74 ,49 फीसदी वोट पड़े थे। कुल 5363 मतदाताओं में से 3998 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। रविवार की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरु हुई। अध्यक्ष पद पर शुरु से ही सतीश तिवारी अपनी बढ़त बनाए हुए थे। जबकि प्रतिष्ठापरक महामंत्री पद पर भी शशांक श्रीवास्तव ने भी शुरुआत से बढ़त बनाए रखा। इसी तरह सभी पदों पर जो भी प्रत्याशी बढ़ाए हुए थे वो सब गिनती के अंत तक विजय हासिल किए है। उपाध्यक्ष पद पर राहुल श्रीवास...