✍️✍️ पॉक्सो एक्ट में अभियुक्त की जमानत अर्जी निरस्त
वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अजय कुमार तृतीय की अदालत ने छ वर्षीय अवयस्क बालिका के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करने के मामले आरोपी चिरंजीव पटेल निवासी ग्राम बडेपुर ( खरका) बेलवा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।
""पीड़िता कि ओर से जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध फौजदारी अधिवक्ता रितू पटेल, सौम्या चौबे व सहयोगी अधिवक्ता गुड़िया गौड़ ने किया""
Comments
Post a Comment