पूर्व चेयरमैन स्वस्थ होकर अधिवक्ता समाज व आम जनमानस हित के लिए की हवन-पूजन
देश मे कोरोना महामारी से पूरी जनता त्रस्त है। लोग डर से अपने घरों से भी निकलने से परहेज कर रहे है। हर समुदाय के लोग घरों में इस भयावह आपदा की समाप्ति की प्रार्थना व दुआ माँग रहे है। आत्म तुष्टि के लिए लोग तरह तरह से उपाय कर रहे है।
आइए बात करते है उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह जी की अधिवक्ता हरिशंकर सिंह जी को कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने का आभास हुआ, जांच कराने पर पता चला उनको कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इसी दौरान उन्होंने अपने आपको घर मे अलग कर खुद को कोरेंटाईन किया, घर के नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा शुरू की। कुछ दिन बाद स्वस्थ होकर घर पर ही पत्नी संग सतनारायण भगवान का पाठ पूजन किया और समस्त अधिवक्ता समाज व आम जन मानस के सुखी, खुशी और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment