सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विचाराधीन कैदियों की जल्द होगी रिहाई


वाराणसी:-
दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी के महामंत्री कन्हैया लाल पटेल, वरिष्ठ अधिवक्तागण गोपाल कृष्ण, राजेश गुप्ता, चन्द्रशेखर सेठ व विनय सिंह पिन्टू ( संयुक्त मंत्री प्रशासन ) ने  उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 7 मई 2021 का स्वागत करते हुए जिला जज, वाराणसी से अपील किये है कि त्वरित माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाने की मांग किये हैं।

अधिवक्ताओं ने कहाकि जेलों की स्थिति बहुत खराब है तथा जेलों में बहुतायत कैदी संक्रमित है अब सुप्रीमकोर्ट द्वारा जारी आदेश से जेलों में कैदियों की संख्या कम होगी तथा उनके संक्रमित होने का खतरा भी टलेगा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से 'भयावह' स्थिति बनी हुई है. मगर तमाम सख्तियों के बावजूद संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोविड संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहा है. आलम यह है कि चार दीवारी के अंदर रहने वाले लोगों पर भी कोरोना ने हमला बोला है. तमाम जेलों के अंदर कैदियों के कोरोना से संक्रमित की खबरें आई हैं। कोरोना का साया राजधानी दिल्ली में स्थित देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल पर भी पड़ चुका है।

माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव व न्यायमूर्ति सूर्यकान्त  द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर देश भर के जेलों में बंद कैदियों के बाबत दिशा निर्देश जारी किये हैं।

माo उच्चतम न्यायालय द्वारा देश भर में बंद दोषसिद्धि व विचाराधीन बंदियों के बाबत अपना दिशा निर्देश जारी किये है जिससे 7 वर्ष तक के सजा के मामलें में बंद बंदियों को 90 दिन के लिए अंतरिम रुप से छोडे जाने का निर्देश जारी किए गये है। जो बंदी 90 दिवस की अवधि पूर्ण कर लेगें उन्हें सम्वन्धित न्यायालय में आत्मसमर्पण करना होगा।

   इसके पूर्व माननीय उच्चन्यायालय इलाहाबाद द्वारा भी ऐसे ही आदेश जारी किये गये थे परन्तु उपरोक्त आदेश के अनुपालन में अभी तक वाराणसी में जिला जेल में निरूद्ध बंदियों को रिहा नहीं किया गया है।अब उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बंदियों की जल्द रिहाई होने की पूरी संभावना बन गयी हैं।उपरोक्त अधिवक्ताओं ने कहाकि  माननीय  सुप्रीमकोर्ट का आदेश  जनकल्याणकारी व देशहित मे है और इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा की इससे बड़ी संख्या मे बन्दियो की प्राण की रक्षा हो पाएगी और साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी   इस महामारी से छुटकारा दिलाने में काफी हद तक सहायक सिद्ध होगी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता