एडीजी, डीसीपी, एसीपी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज

 


""रामनगर क्षेत्र मे UP67H2233 सफेद स्कोर्पियो सपा झण्डे लगे दबंगो के द्वारा मारपीट""

वाराणसी:-रामनगर थाना अंतर्गत दयावती मोदी एकेडमी स्कूल भीटी त्रिमुहानी पर दबंगों के द्वारा 30/05/2021 दोपहर 12:20 के लगभग एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा पीटा गया।

घायल व्यक्ति के अनुसार मकान की शिफ्टिंग करने मैजिक से जा रहा था तभी जीवनाथपुर रोड की तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 67 एच 2233 साठ- सत्तर की स्पीड से आ रही थी तभी मैजिक से उसकी साइड में हल्का टच हुआ। उतने में स्कॉर्पियो तेज ब्रेक लगाकर मैजिक गाड़ी के आगे रोककर सात आठ की संख्या में घायल व्यक्ति की तरफ बढ़े सभी पिए हुए थे उन लोगों ने मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने किसी को फोन किया फोन करने के दो-तीन मिनट के उपरांत लोकल लड़के भी आकर मारने लगे। उनमें से एक लड़का बगल में रखे सीमेंट की सीट से भी प्राणघातक हमला किया ,पर घायल व्यक्ति बाल-बाल बच गया।मौके घटनास्थल से गुजर रहे एक पत्रकार ने घटना को देख  रामनगर थानाअध्यक्ष वेद प्रकाश राय को फोन किया फिर पत्रकार के द्वारा वीडियो और फोटो बनाते देख घायल व्यक्ति को छोड़ मारपीट करने वाले स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठने लगे तभी पत्रकार से उनमें से एक व्यक्ति ने वीडियो और फोटो को डिलीट करने की धमकी दी जाने लगी डिलीट करो नहीं तो मोबाइल तोड़ देंगे। गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने अपने साथी को आवाज देते हुए कहा कि निकलो यहां से पुलिस को फोन कर किया है,आएगी तो गाड़ी में रखे सामान के साथ सभी पकड़े जाएंगे उनके जाते ही स्थानीय लोग भी हटने बढ़ने लगे। स्थानीय लोग कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुये क्योंकि उनमें से मारने पीटने वाले कुछ दबंग स्थानीय लोग भी थे घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरा प्रकरण घायल व्यक्ति से संज्ञान लिया और पत्रकार के बनाए फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप के जरिए अपने मोबाइल पर ले लिया। घायल व्यक्ति के द्वारा निकटतम थाना रामनगर में एफ आई आर के लिए शिकायती पत्र दे दिया गया था।

https://twitter.com/AdvAnkurPatel1/status/1399059680232493057?s=19

मामला उच्च अधिकारियों एडीजी जोन वाराणसी, डीसीपी काशी, एसीपी कोतवाली वाराणसी के संज्ञान में आते ही FIR दर्ज करने के आदेश पर FIR पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही करने में जुटी रामनगर पुलिस।

सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा स्थानीय मुखबिर से वीडियो दिखाकर कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। अब देखना है कि योगी जी के राज में सपा के झंडे लगे हुए गाड़ी से उतरकर मारपीट करने वाले दबंगों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता