कोविड19 की महामारी में अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर्य रहेंगे, प्रण करते हैं:शम्भू शरण चौरसिया


वाराणसी
। कोरोना काल मे संक्रमण से बचाव में जहाँ प्रशासन हर तरह से कदम उठा रही है,वही तमाम सामाजिक संथाएँ भी इस कार्य मे अपने अपने तरीके से सहयोग करने में लग हुई हैं। आगामी कोर्ट खुलने पर कचहरी में अधिवक्ताओं की कामकाज की भीड़ को देखते अधिवक्ता शम्भू शरण चौरसिया ने बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह के हाथों अधिवक्ताओं में मास्क,पेन व सेनेटाइजर का वितरण कोरोना महामारी से वकीलों को निजात दिलाने के लिये दिया। पूर्व अध्यक्ष बनारस बार शम्भू शरण चौरासिया ने कहा कि हम लोगो ने पहले कुछ दिनों से लगातार वकीलों की चिंता करते हुए उनके बीच कोरोना से बचाव के समान वितरित करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी कचहरी में 200 वकीलों को कोरोना से बचाव हेतु  मास्क एन 95, सेनेटाइजर व पेन बांटा गया। जब भी अधिवक्ता हित मे जो भी सहयोग सम्भव होगा वो करता रहूंगा। कोरोना की समाप्ति तक वकीलों के बीच बचाव के सामान वितरित करता रहूंगा।


*""संघर्ष हमारा जीवन है कोरोना की महामारी में""*


बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष शम्भू शरण चौरसिया की पहल सराहनीय है, जिन्होंने अपनी जनहित सेवा समिति के माध्यम से वकीलों के बीच इतनी भारी संख्या में कोरोना से बचाव के सामग्री बांटकर नेक पहल की है। 

इस अवसर पर अधिवक्ता मिथिलेश मिश्रा, वरुण कुमार पंडित,उमेश तिवारी,संजय सिंह दाढ़ी( पूर्व महामंत्री सीबीए),शैलेंद्र सिंह बबलू(पूर्व महामंत्री सीबीए),रामाश्रय पटेल (पूर्व महामंत्री सीबीए), नीरज पांडेय, राजीव पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता