हरिश्चंद्र महाविद्यालय 2021-22 UG/PG प्रवेश सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी
वाराणसी: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विधि (एल.एल.बी.) प्रथम वर्ष (सत्र 2021-22) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये महाविद्यालय के वेबसाइट www.hcpgcollege.edu.in पर लॉगिन करना होगा एवं दिये हुये लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों से विशेष आग्रह रहेगा कि वे अपना आवेदन करने से पूर्व कॉलेज का (विवरण-पुस्तिका) Prospectus डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी कक्षा में एक बार ही आवेदन करें। कभी-कभी सर्वर समस्या से तकनीकी समस्या आ सकती है यदि ऐसा होता है तो निर्धारित शुल्क भरने के 24 घण्टे बाद तक प्रतीक्षा करें उसके बाद भी आवेदन नहीं हो पा रहा है तो एजेन्सी के मेल पर सूचित करें दुबरा भुगतान न करें एजेंसी द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा। एजेंसी का मेल एड्रेस है onlinehelpdesk11@gmail.com । यदि कोई अभ्यर्थ किसी कक्षा में सूचना के बाद भी दुबारा भुगतान करता है तो इसकी समस्त जिम्मेवारी उसकी स्वयं की होगी महाविद्यालय प्रशासन इसके लिये जिम्मेवार नहीं होगा। महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम., बी. एस-सी (बी.जेड.सी), बी. एस-सी. (पी. एम. सी./पी. एम. एस.), विधि (एल.एल. बी.), बी. बी. ए, बी.सी.ए., एम.एस.सी. रसायन, एम.एस.सी. प्राणि, एम. एस. सी. भौतिकी, एम.एस.सी वनस्पति, एम.ए./एम.एस-सी. गणित, एम.ए./एम.एस-सी सांख्यिकी, एम.ए. राजनीति विज्ञान, एम.ए. हिन्दी, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भूगोल, एम.ए. मनोविज्ञान और एम. कॉम पाठयक्रम में आवेदन किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment