उपचुनाव को लेकर वाराणसी में सरगर्मी तेज,अधिवक्ता प्रत्याशी ने किया प्रचार-प्रसार
वाराणसी :-उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव के परिणाम घोषित होने के उपरांत हारे हुए प्रत्याशी को निराशाजनक हार का सामना देखना पड़ा। कोविड-19 महामारी के अंतर्गत कुछ जगहों के नवनिर्वाचित प्रत्याशी की आकस्मिक मृत्यु होने के पश्चात उनकी पद खाली रह गई जिससे रिक्त पदों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा उपचुनाव किए जाने को है। उपचुनाव को लेकर वहां के हारे हुए प्रत्याशीयो में फिर से सरगर्मी बढ़ गई।
वाराणसी के ब्लॉक चिरईगांव सेक्टर नंबर 4 जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी माधुरी कुमारी (अधिवक्ता) ने वाराणसी कचहरी परिसर में आकर अधिवक्ता गण के बीच प्रचार प्रसार किया।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया व आगामी उपचुनाव में सहयोग करने व कराने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर अधिवक्ता देवेंद्र परमार ,अंकुर पटेल, आदर्श यादव, पूर्व उपाध्यक्ष सेंट्रल बार राकेश पांडे व सुनील मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment