चेतगंज थाना अनैतिक देह व्यापार के मामले में जमानत मंजूर
👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता रामजी श्रीवास्तव व सहयोगी हर्षित सिंह,विपिन पाठक, अंकुर पटेल ने पक्ष रखा""
वाराणसी:- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश /द्रुतगामी न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश अशोक कुमार यादव की अदालत ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में मुoअoसंo 77/2021 धारा- 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में आरोपित वंदना मुखर्जी पत्नी ज्ञान मुखर्जी पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी प्रीतम नगर थाना धूमगंज इलाहाबाद हाल पता कमलापति कॉलोनी औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी व सुमन सोनी पत्नी काशीनाथ उपाध्याय पुत्री राम हरिक् प्रसाद शर्मा निवासी बुनकर कॉलोनी नाटी इमली थाना चेतगंज वाराणसी को जमानत दे दी। आरोपित के द्वारा न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष एक एक लाख का व्यक्तिगत बंद पत्र एवं समान राशि की दो दो जमानते दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
✍️अभियोजन के अनुसार दिनांक 30/05/2021 को एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के साथ पैदल गस्त में तेलियाबाग तिराहे पर थे तो मुखबिर की सूचना पर की कैलगढ़ कॉलोनी में एक चार मंजिला मकान के अंदर नीचे के ग्राउंड फ्लोर के ऊपर प्रथम तल पर अनैतिक देह व्यापार का संचालन हो रहा है। मुखबिर को साथ लेकर उक्त मकान पर गए एवं मुखबिर की सूचना निशानदेही पर उक्त मकान के गेट को खोलकर सलीके से ऊपर जाकर अचानक छापा मारा गया तो बरामदे में एक लड़का एक लड़की तथा बगल के दो कमरों में एक एक लड़का व एक एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। जिन्हें लिहाज पर्दा कपड़ा पहनने का मौका दिया गया तथा उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम क्रमश वंदना मुखर्जी, सोमन सोनी, आकृति श्रीवास्तव एवं सोनू पटेल, अतुल सिंह, राजेश सिंह बताया। मौके पर तीनों स्थानों का क्रमश जांच किया गया तो अलग-अलग स्थानों से कुल 3 डिब्बे कंडोम व दो पैकेट सेक्स वर्धकदवा टेबलेट व 5 अदद स्क्रीन टच मोबाइल विभिन्न कंपनियों एवं एक अदद कीपैड मोबाइल लावा का बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त पकड़े गए लड़के व लड़कियों के व्यक्तिगत जामा तलाशी से कुछ रुपए भी बरामद हुए, जिनका उल्लेख प्रथम सूचना रिपोर्ट में उल्लेखित है। पूछताछ में सुमन सोनी व आकृति श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह पूरा कमरा प्रथम तल का वंदना मुखर्जी द्वारा किराए पर लिया गया है और उसी के द्वारा ही उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है जिसका समर्थन वंदना मुखर्जी ने भी किया तथा बताया कि इस धंधे से जो आमदनी होती है उसमें सब लड़कियों का शेयर होता है । अभियुक्त गण को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया एवं बरामद वस्तुओं को कब्जा पुलिस में लेकर सर्वमुहर कर फर्द बरामदगी तैयार की गई एवं अभियुक्त गण को थाना चेतगंज वाराणसी लाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
Comments
Post a Comment