विधिक पत्रकार एसोसिएशन व बार के पदाधिकारियों ने पत्रकार की मृत्यु पर शोक जताते हुए क्या कहा....
वाराणसी। प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु पर सेंट्रल बार एसोसिएशन और विधिक पत्रकार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बैठक कर कड़ी निंदा की है। सेंट्रल बार महामन्त्री कन्हैया लाल पटेल ने शोक जताते हुए कहा कि पत्रकार की मृत्यु सन्दिग्ध है ऐसे में उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने आनी चाहिए,पत्रकार के आश्रित को नौकरी भी मिलनी चाहिए। वही विधिक पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेराज फारूकी जुग्गन व महामन्त्री घनश्याम मिश्र ने कहा कि यूपी में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या बन्द होनी चाहिए और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए,साथ ही पत्रकार के आश्रित को 50 लाख मुआबजा और नौकरी मिलनी चाहिए,शोकसभा कर श्रद्धाजंलि दी गई।
बैठक में रंजन मिश्र,वीरेंद्र सिंह,मनोज तिवारी,विनय सिंह पिंटू,राजा आनन्द ज्योति सिंह,सुजीत पाण्डेय,घनश्याम सिंह,अंकुर पटेल,देवेन्द्र परमार,बद्री पाण्डेय,अंशुमान सिंह आदि शामिल रहे।
👇वहीं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट
Comments
Post a Comment