✍️ अधिवक्ता हित में कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात:हरिशंकर सिंह
वाराणसी:- कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता हितकारी समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को वाराणसी कचहरी परिसर में अधिवक्ता हित में निरंतर कार्य करने पर और बनारस का निरंतर गौरव बढ़ाने की खुशी में सुरेंद्र सिंह,शिबू सिंह व अन्य अधिवक्ता गण के द्वारा जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण पहनाकर सम्मानित किया गया। बनारस के अधिवक्ता की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में जीत की खुशी में अधिवक्ताओं ने आपस में मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।
👉इस अवसर पर अधिवक्ता आशीष सिंह,शैलेंद्र सिंह सरदार, पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी,पंकज पाठक,दीपिका चौबे,अंकिता सिंह,रंजन मिश्रा,ज्योति सिंह, मिथिलेश मिश्रा,दिब्य सिंह, अप्पू सिंह,रवि सिंह,अमरीश सिंह,शैलेन्द्र सरदार,आशीष सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
👉बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं आप सभी अधिवक्ता भाई की जीत है, जो अधिवक्ता हित में कार्य करने का आप लोगों के द्वारा फल मिला है। जिसका मैं सदैव निर्वहन करता रहूंगा और अधिवक्ता हित में सदैव कार्य करता रहूंगा। आज आप लोगों के सहयोग से ही मैं अधिवक्ता हित के लिए 10,000 से 25000 अधिवक्ता हितकारी के रूप में करने में सक्षम हुआ हूं, ""जो पहले अधिवक्ता हित में सिर्फ 10000 दिए जाते थे जिसको मेरे द्वारा 25000 कर दिया गया है|""
Comments
Post a Comment