✍️सिटी कार्यालय आरटीओ अन्यत्र ले जाने के संबंध में बार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्रक
वाराणसी:- बार ने सिटी आरटीओ अन्यत्र स्थान पर ले जाने के संबंध में अपने पत्रक में लिखा कि शहर के मध्य संकुल चौकाघाट मे ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने हेतु शहरी लोगो की परेशानी को देखते हुए पिछली सरकार एवं बार के प्रयास से आफिस बनाया गया था । इसका स्पेशल पो 0 यू 0 पी 0 65 ए 0 के नाम से शासन स्वीकृत हुआ जो एक भागीरथी प्रयास था।
👉1. विगत दिनो से ड्राइविंग मोटर ट्रेनिंग सेन्टर बना कर करौदी बी 0 एच 0 यू 0 के पास ले जाय जा रहा था जो सिटी से बहुत दुर है । जबकि एन 0 डी 0 आर 0 एफ 0 का कैम्पस ( मैदान ) जो ड्राइविंग टेस्ट के लिए पर्याप्त है ।
👉2. अधिकारियो की तानाशाही एवं एकछत्र राज करने की मंशा को शासन और प्रशासन से अवगत कराना है। पहले यहां 200 लोगो का प्रतिदिन डी 0 एल 0 बनता था अब स्लाड कम करके मात्र 36 कर दिया गया है यह अफसरो की आपसी खीच-तान का परिणाम है । इसकी सख्या स्लाड पूर्ववत किया जाना जनहित मे आवश्यक है ।
अधिवक्तागण ने प्रस्ताव पारित करके जिला अधिकारी बाराणसी, मा 0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री अध्येय नरेन्द्र मोदी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराकर उक्त कार्यालय को यथावत बनाये रखने के लिए आग्रह किया । अधिवक्तागण सम्बन्धित परिवहन विभाग से मांग करते है कि जनहित मे सिटी कार्यालय को यथावत कायम रखे ।
Comments
Post a Comment