✍️अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस




वाराणसी:-
अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई द्वारा दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के पुस्तकालय कक्ष में परिषद का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया ।

👉कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय व बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महामंत्री  विवेक कुमार सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजली अर्पण कर किया । अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला व परिषद द्वारा विविध क्षेत्र में किये गये कार्यों का सविस्तार वर्णन किया । परिषद संरक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का मूल मंत्र ""न्याय मम धर्मः"" है, जिसको वर्तमान में परिषद द्वारा साकार किया जा रहा है । तत्पश्चात् मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता परिषद के संस्थापक सदस्य दत्तोपन्त ठेंगङे एक सोशल इंजीनियर थे जिन्होने राष्ट्र के प्रति समर्पित अधिवक्ताओं के संगठन की आवश्यकताओं को महसूस किया। जिसके परिणाम स्वरूप अधिवक्ता परिषद साकार हो पाया । परिषद का कार्य अकिंचन तक न्याय पहुँचाना है । बनारस बार अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी अधिवक्ता परिषद के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला एवं अधिवक्ता परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना किये ।

,👉कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेकानन्द उपाध्याय ने व धन्यवाद ज्ञापन परिषद के कोषाध्यक्ष विकास वर्मा एडवोकेट ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवर्षी कसौधन, अजय कुमार , सुरेश बहादुर , राजा ज्योति आनन्द सिंह , अरुण सिंह , अवनीश त्रिपाठी , संतोष कुमार सिंह आदि सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता