✍️BHU में भर्ती के लिए 1.5 लाख वसूली,पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने FIR के लिए लिखा पत्र


👉""अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अजय कुमार मिश्रा की पत्नी के इलाज में धोखाधड़ी तथा भारी मेडिकल नेग्लिजेंस की एफआईआर की मांग की है""

Audio👇

https://www.youtube.com/watch?v=4YlIc_M60kA

वाराणसी:- पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी तनिमा मिश्रा को 27 अप्रैल 2021 को अशोक अस्पताल, भुडैला, चुरामनपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी पत्नी की इलाज में भारी मेडिकल नेग्लिजेंस किया गया तथा रु० 40000 प्रति दिन बेड चार्ज के साथ हर प्रकार से उनसे अवैध ढंग से पैसे की उगाही की गयी।

वहां से डिस्चार्ज करा कर संतुष्टि अस्पताल, सुन्दरपुर में भर्ती कराया जहाँ उनके साथ पूर्ववत लूट की गयी।

उन्होंने अपनी पत्नी को संतुष्टि अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर 10 मई 2021 को बीएचयू के ईएनटी डॉक्टर सुशिल कुमार अग्रवाल से संपर्क किया तो डॉ अग्रवाल ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी श्री मिश्रा से बेड के नाम पर रु० 1.5 लाख की अवैध वसूली की तथा उनकी पत्नी का 12 मई  को गैरकानूनी ढंग से ईएनटी के ओटी के स्थान पर आयुर्वेद के ओटी में ऑपरेशन किया जिस दौरान कोविड टेस्ट के अलावा सभी टेस्ट बाहर से कराये गए तथा अंततः उनकी पत्नी की 15 मई को मौत हो गयी।

👉अमिताभ तथा नूतन के अनुसार श्री मिश्रा के पास अपनी बातों को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त तथ्य एवं साक्ष्य हैं, जिसमे डॉ अग्रवाल द्वारा अवैध ढंग से पैसे लेने विषयक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है. अतः उन्होंने मामले की जाँच कर एफआईआर की मांग की है।

पीड़ित द्वारा लिखा गया पत्र👇





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता