✍️सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र


वाराणसी:-
वाराणसी में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला एवं विधानसभा सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटरो की ट्रेनिंग कैंप के तहत बैठक व प्रमाण पत्र वितरण समारोह नेशनल इंचार्ज वैभव वालिया, नेशनल कन्वेनर सुमित दुबे व प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे के निर्देश पर मैदागिन पार्टी कार्यालय पर सम्पन हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के इंचार्ज अश्विन कुमार व विशिष्ट अतिथि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे थे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

👉सम्मानित होने वालों में:- 

जिला कोऑर्डिनेटर इशांक चौबे,नवीन पटवानी,पंकज चौबे,व विधानसभा कोऑर्डिनेटर नमन पांडेय,अभिषेक उपाध्याय, जीशान अमन खान,अभय गुप्ता,अरविंद सेठ,दीपक गिरी,विनय यादव,समीर अली,रोहित मिश्रा,अब्दुल रकीब,ओम प्रकाश मौर्य समेत कई साथी इत्यादि मौजूद थे । बैठक का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत चौबे के द्वारा किया गया ।

👉महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया के साथियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति को तैयार किया गया है। वाराणसी सोशल मीडिया की टीम कुछ ही दिनों के अंदर और मजबूत होगी ।

👉सोशल मीडिया के इंचार्ज अश्विन कुमार ने कहा की बनारस जनपद में सबसे ज्यादा मजबूती से युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम लड़ाई को लड़ रही है। ट्रेनिंग कैंप के माध्यम से आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा।

👉युवा कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत चौबे ने कहा की महीने भर के अंदर पुनः दोबारा सोशल मीडिया के साथियों के साथ बैठक करके युवा कांग्रेस द्वारा एक संदेश दिया गया 2022 में भाजपा को उखाड़ फेंकने का कार्य युवा कांग्रेस करेगी ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओपी राय समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता