✍️जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,वाराणसी के सचिव द्वारा जिला एव केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण
वाराणसी :- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के अध्यक्ष एव प्रभारी जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जनपद के जिला कारागार एव केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण एव विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वर्चुअल माध्यम से श्रीमती कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसमे जिला कारागार एव केन्द्रीय कारागार मे निरूक्त महिला एव पुरुष कैदियो एव उनके साथ रह रहे 06 वर्ष से कम आयु के बच्चो को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एव सुरक्षित रहने के लिए निर्देश डिप्टी जेलर एव अधीक्षक को दिया तथा उनके रहन सहन, खान-पान, एव लीगल एण्ड क्लीनिक एव उनके हितो से सम्बंधित जानकारी दिया ।
इस अवसर जिला कारागार मे निरूध्द रूबी नामक महिला कैदी एव पुरुष बन्दियो मे से रामप्रसाद, कोमल,गौतम घोष सहित कई बन्दीयो ने उनके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध होने की समस्याओ से अवगत कराया ,जिसपर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिख कर अधिवक्ता उपलब्ध कराये ,इस दौरान जिला कारागार के जेल अधीक्षक ने सचिव महोदया को बतलाया कि जिला कारागार मे 2396बन्दी (जिसमे 2288पुरूष,एव 108 महिला तथा महिला बन्दी के साथ 11बच्चे)निरूध्द है,तथा केन्द्रीय कारागार 1604 बन्दी निरूध्द है, जेल के प्राधिकारी द्वारा इस दौरान यह भी जानकारी दी गयी कि कारागार मे करोना टेस्ट कराने के बाद ही जेल मे दाखिला लिया जाता है।
इस दौरान जिला जेल अधीक्षक ने सचिव महोदया को बताया कि एक महिला बन्दी माया देवी को कान बहने की शिकायत पर जेलर ने बतलाया की जेल के अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा है ,किन्तु अब बाहर के राजकीय अस्पताल मे दिखाया जाना है जो कि गार्ड उपलब्ध न होने के कारण अभी तक नही दिखलाया जा सका है ,शीघ्र ही गार्ड उपलब्ध होते ही दिखला दिया जायेगा।
केन्द्रीय कारागार के धनबाद तिवारी के सीने मे दर्द होने के कारण बी एच यू अस्पताल मे भर्ती कराया जा चुका है।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती त्रिपाठी ने बन्दीयो को उ प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र सख्या 1832/दिनांक 2अगस्त 2021 के द्वारा सिध्द दोष बन्दियो/ विचाराधीन बन्दिश के पेरोल_/ अन्तरिम जमानत के संबंध मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।
Comments
Post a Comment