✍️जाने काशी के किस क्लब ने किया थाने में वाटर फिल्टर व मास्क का वितरण
VARANASI:- रोटरी क्लब काशी के द्वारा थाना शिवपुर में वाटर फिल्टर एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी काशी के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश जासवाल, उपाध्यक्ष माजिद खान रोटेरियन, सुभाष कपूर आदि ने थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंघ्याल को वाटर फिल्टर एवं कोबिट से बचाव हेतु मास्क सौंपा।
Comments
Post a Comment