✍️अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए विधिक सचिव ने की बैठक


VARANASI:-विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक गांवो, कस्बा, विद्यालयों ,अस्पतालो, बाजारो, धार्मिक स्थलो, वैक्सीनेशन केन्द्रो, बस अड्डो, रेलवे स्टेशन आदि अन्य ऐसे स्थान जहां जनता का जमाव रहता है पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है।

👉माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी की अध्यक्षता में उक्त विधिक जागरूकता शिविर शतप्रतिशत सफल बनाने हेत जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, वाराणसी के साथ बैठक आहूत की गयी।

👉  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी की सचिव श्रीमती कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा बताया गया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा जिले के अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया जाना है, जिसमे आगनवाडी कार्यकर्ती, आशा बहू, खपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य धरास्थली पर कार्य करने वाले कर्मचारियो व ार्यकर्ताओं के सहयोग से उक्त विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। 

👉माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा माननीय उ० प्र० राज्य विधिक सेवा धिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के आदेश के अनुकम ने कार्यकर्ताओ को गांव-गांव तक पहुंच कर लोगो को उन्हे प्राप्त होने वाले कानूनी लाभ के विषय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी है। विधिक सचिव द्वारा अमृत महोत्सव को सफल बनाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, वाराणसी के साथ बैठक की गयी तथा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 के प्रत्येक दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया।



Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता