✍️आरोपी को ही बनाया जांच अधिकारी,खुद को दी CLEAN चिट:अधिवक्ता



VARANASI
:- RTE के तहत प्रवेश को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं।वाराणसी निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश में धांधली का मामला किसी से छुपा नहीं है। कैसे निजी विद्यालय सीट को घटाकर प्रवेश का कोरम पूरा करते हैं और गलत सूचना शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराते हैं।



👉निजी विद्यालयों में RTE प्रवेश धांधली को लेकर अधिवक्ता गौतम कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राज्य बाल आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने विषय को गंभीरता से लिया और प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। एक सप्ताह में जवाब मांगा, लेकिन जांच तीन महीने तक चली। अधिवक्ता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने बीएसए को ही जांच अधिकारी बना दिया, जबकि उन्हीं के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी



👉अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बीएसए ने खुद की जांच खुद से की और खुद को क्लीन चीट दे दी। जिलाधिकारी ने भी उक्त क्लीन चीट को राष्ट्रीय बाल आयोग के समक्ष उपलब्ध करा दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मामले की शिकायत पुनः राष्ट्रीय बाल आयोग की जायेगी। क्योंकि जिन तीन बिंदुओ शिकायत की गई सभी का जवाब गोलमोल तरीके से दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता