✍️आरोपी को ही बनाया जांच अधिकारी,खुद को दी CLEAN चिट:अधिवक्ता
👉निजी विद्यालयों में RTE प्रवेश धांधली को लेकर अधिवक्ता गौतम कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राज्य बाल आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने विषय को गंभीरता से लिया और प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। एक सप्ताह में जवाब मांगा, लेकिन जांच तीन महीने तक चली। अधिवक्ता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने बीएसए को ही जांच अधिकारी बना दिया, जबकि उन्हीं के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी।
👉अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बीएसए ने खुद की जांच खुद से की और खुद को क्लीन चीट दे दी। जिलाधिकारी ने भी उक्त क्लीन चीट को राष्ट्रीय बाल आयोग के समक्ष उपलब्ध करा दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मामले की शिकायत पुनः राष्ट्रीय बाल आयोग की जायेगी। क्योंकि जिन तीन बिंदुओ शिकायत की गई सभी का जवाब गोलमोल तरीके से दिया गया।
Comments
Post a Comment