✍️प्रोफेसर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उड़ाए रुपये
👉""मुगलसराय कोतवाली के रतनपुर गांव का मामला, संबंधियों से पैसे मांग रहा जालसाज""
संवाद न्यूज एजेंसी
(स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)
👉(Google pay या Phone pay 9451268245)
पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी, हरिश्चंद्र स्नात्कोतर महाविद्यालय के प्रोफेसर और पत्रकार धीरेन्द्र कुमार पांडेय की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जालसाज ने उनके संबंधियों और मित्रों के पैसे उड़ा दिए हैं। वह लगातार उनके मित्रों से पैसे की मांग भी कर रहा है।
👉थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र कुमार पांडेय हरिश्चंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। वे स्वतंत्र पत्रकारिता से भी जुड़े हैं। शनिवार को अचानक उनके मोबाइल पर उनके संबंधियों ने फोन करना शुरू कर दिया और बताया कि उनके आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया है। उन्होंने भी खोल कर देखा तो जैसी उनकी फेसबुक आईडी थी उसी तरह हूबहू किसी ने आईडी बनाकर उनकी वही फोटो प्रोफाइल में लगा दिया है।
👉उन्होंने अपने आईडी से लिखकर मित्रों से सूचित किया कि पैसे किसी को न दें। इसी बीच उनके मित्र भगवान कुमार के पास जालसाज ने मैसेज किया और बड़ी समस्या बताई। भगवान ने बिना सोचे समझे छह हजार रुपये उसके दिए पेटीएम नंबर पर डाल दिए। बाद में पता चला कि वह फर्जी है। धीरेंद्र पांडेय ने इसकी शिकायत जिले के साइबर सेल में की है।
Comments
Post a Comment