✍️धनतेरस के अवसर पर दीपको से रौशन हुआ कचहरी परिसर
(स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)
👉(Google pay या Phone pay 9451268245)
वाराणसी:- दीवानी कचहरी परिसर में मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संपूर्ण न्यायालय परिसर की साफ-सफाई के साथ मिट्टी के दीपों की दीप माला बनाकर न्याय को प्रकाश के प्रतिरुप में मानते हुए समाज को स्वच्छता और सबके लिए न्याय की कल्पना साकार करने का संदेश दिया।
👉जिला न्यायाधीश वाराणसी डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दीप जलाकर अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए समाज में आर्थिक रुप से कमजोर और निरीह लोगों को नि:शुल्क मदद करने का आह्वान किया। तत्पश्चात पूरे कचहरी परिसर में अधिवक्तागण द्वारा दीप प्रज्वलित कर परिसर को रौशन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था ।
👉इस मौके पर न्यायिक अधिकारी सहित, उत्तरप्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमेन हरिशंकर सिंह, बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय , महामंत्री विवेक सिंह ,सीबीए महामंत्री कन्हैया पटेल व अन्य पदाधिकारी सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहें ।
Comments
Post a Comment