✍️"दखल-दमन के खिलाफ लामबंद"बांटे पर्चे, चला हस्ताक्षर अभियान


    (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल) 

👉(Google pay या Phone pay 9451268245)   



वाराणसी:- वाराणसी कचहरी परिसर में महिला और ट्रांसजेंडर नागरिकों की असुविधा को देखते हुए दखल समूह ने की पहल। महिलाओं के लिए अलग सिटिंग बेंच, कॉमन रूम और काउंसलिंग रूम आदि के लिए समाजिक महिलाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान बांटे पर्चे। बनारस शहर के कचहरी परिसर में युवतियों का एक समूह कुछ बेहद आकर्षक और गंभीर मांगो की तख्तियाँ गले में लटकाए हुए परिसर में पहुंचकर महिला वकीलों, वादकारियों के बीच लैंगिक मुद्दों पर बेहद जरुरी बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षित करते हुए पर्चे का वितरण कर, हस्ताक्षर अभियान चलाया।

साथ ही ट्रांसजेंडर नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग सिटिंग बेंच, कॉमन रूम और काउंसलिंग रूम आदि के लिए डीएम वाराणसी को पत्रक के माध्यम से सूचित करने और ध्यान आकर्षित करने की बात कही। दख़ल समूह की ओर से प्रतिनिधिमंडल की एक सदस्य महिला ने कहा की सार्वजनिक स्थानों पर प्रायः पाया गया है कि महिलाओं और ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिए शौचालय, यूरिनल और प्रसाधन कक्ष आदि की व्यवस्था समुचित नही होती है। 

इतना विशाल बनारस कचहरी परिसर जंहा रोज़ाना आने जाने वालो की संख्या हजारों में है। बड़ी संख्या में महिलाओं की भी काफी उपस्थिति रहती है। लेकिन यंहा सार्वजनिक महिला शौचालय कही दीखती नहीं। विभिन्न न्यायालयों, विभागों और अधिवक्ताओं की चौकी आदि पर महिला अधिवक्ता, कर्मचारी हों अथवा वादकारी, उन्हें अक्सर असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पर्चे में उठाये गए मांगों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। ट्रांसजेंडर नागरिकों और महिलाओं की समस्या को हस्ताक्षर अभियान और पर्चा वितरण के माध्यम से सरकार और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करके काम को करवाने के लिए यह शुरुआत हमने वाराणसी कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर से किया।


Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता