✍️ बनारस बार वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित
वाराणसी:- वाराणसी कचहरी बनारस बार एसोसिएशन के प्रत्याशियों के लिए मुख्य खबर। चुनाव की तिथि हुई घोसित। साल भर से चुनाव की तैयारी करने वाले प्रत्याशियों के लिए अंतिम मेहनत के 18 दिन शेष। टेलिफोनिक वार्ता में बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक सिंह के द्वारा बताया गया कि बनारस बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव 2022 की तिथि हम पदाधिकारियों ने मीटिंग करके घोषित कर दी है।
👉चुनाव की तिथि 15 दिसंबर 2022
👉 मतगणना की तिथि 16 दिसंबर 2022
Comments
Post a Comment