✍️अधिवक्ता व उसके भाई पर हुआ प्राणघातक हमला


वाराणसी
:- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्यमेश्वर दारानगर क्षेत्र के कृष्ण शंकर पांडेय को बीती रात कुछ लोग मार रहे थे, उधर से गुजर रहे अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडेय लगभग 8:30 बजे अपने घर जा रहा थे,अपने भाई को मार खाते देख जब उसने बीच बचाव किया तो वहां पर मौजूद मारपीट करने वाले दबंगो ने गाली देते हुए अधिवक्ता दिनेश पाण्डेय पर प्राणघातक हमला कर दिए, जिससे अधिवक्ता दिनेश पांडेय व उसके बड़े भाई कृष्ण शंकर पांडेय लहूलुहान हो गए। कृष्ण शंकर पांडेय के सर पर तथा दिनेश पांडेय के आंख के नजदीक गंभीर चोटे आई। मारपीट होता देख क्षेत्रीय कुछ लोगो ने दौड़कर बीच बचाव किया। आनन-फानन में घायल कृष्ण शंकर पांडेय व अधिवक्ता दिनेश पांडेय के परिजन व क्षेत्रीय लोग कोतवाली थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करने लगे, तभी देखते-देखते काफी संख्या में जानकारी मिलने पर कोतवाली पर अधिवक्ताओ की भीड़ जुटने लगी। देर रात मेडिकल होने के पश्चात आठ लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज पंजीकृत हुआ। गम्भीर चोट लगने के कारण कृष्ण शंकर पाण्डेय व अधिवक्ता दिनेश पाण्डेय को कबीरचौरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता