✍️BBA में नामांकन सम्पन्न, जाने किसने किया नामांकन पर CBA में बायलाज को लेकर एल्डर कमेटी व अध्यक्ष में ठनी, प्रत्याशी में सरगर्मी तेज
वाराणसी:- वाराणसी कचहरी चुनाव 2022 को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मी इन दिनों काफी अधिक है। बनारस बार मे चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशी व उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही बनारस बार मे नामांकन के लिए सोमवार व मंगलवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जन बल के साथ नामांकन किया । बता दे कि बनारस बार चुनाव के नामांकन के लिए दो दिन निर्धारित की गई है। मंगलवार 07 दिसम्बर को बनारस बार में नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। वही सेन्ट्रल बार 2022 के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी भी उपाफोह की स्थिति बनी हुई है।
👉BBA में कुल नामांकन प्रत्याशी पद सहित
अध्यक्ष (1)पद हेतु
अरुण कुमार दुबे
अवधेश कुमार सिंह
धीरेंद्र नाथ शर्मा
नित्यानंद राय
रामप्रवेश सिंह
सजन लाल गुप्त
सत्येंद्र कुमार सिन्हा
विजय सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1) पद
अरविंद कुमार पांडेय
अनुप सिन्हा
ओमप्रकाश
ज्योति शंकर उपाध्याय
उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक (2) पद
दीपक कुमार मिश्रा
मुन्ना लाल यादव
राघवेंद्र नारायण दुबे
राम नारायण सिंह उर्फ गुड्डू
ओम त्रिपाठी
संतोष कुमार चौधरी
संदीप कुमार सिंह
संतोष कुमार श्रीवास्तव
विजय विकास श्रीवास्तव
जितेंद्र प्रसाद
उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से कम (1) पद
आशीष सोनकर
बद्रीनाथ पांडेय
देवेंद्र कुमार परमार
मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव
रामाशंकर यादव उर्फ लालू
राज कुमार त्रिपाठी
सुबाष चंद्र पटेल
विकास श्रीवास्तव
महामंत्री (1) पद
महेंद्र प्रताप सिंह
प्रदीप कुमार राय
रत्नेश्वर कुमार पांडेय
राजीव कुमार गोस्वामी
शशांक कुमार श्रीवास्तव
कमलेश सिंह यादव
कोषाध्यक्ष (1) पद
राजेश प्रजापति
सुनील दत्त मिश्रा
विनय कुमार जयसवाल
आय-व्यय निरीक्षक
मनोज कुमार शर्मा
रमेश कुमार यादव
संयुक्त मंत्री प्रशासन
अशोक कुमार वर्मा
सुधीर कुमार गुप्ता
पुस्तकालय मंत्री
अनिल कुमार गुप्ता
पंकज कुमार बाजपेई
शिव बहादुर सिंह पटेल
संयुक्त मंत्री प्रकाशन
अरविंद कुमार
राहुल कुमार मिश्रा
सदस्य प्रबंध समिति (6) पद 15 वर्ष से अधिक
आशीष कुमार सिंह
करुणेश आनंद श्रीवास्तव
पंकज पांडेय
संतोष कुमार सिंह
शिव नारायण पांडेय
सुशील कुमार तिवारी
विजय कुमार
सदस्य प्रबंध समिति 15 वर्ष से कम असद अहमद सिद्धकी
अभिषेक कुमार मिश्रा
आशीष शक्ति कुमार तिवारी
अनूप कुमार सोनकर
अमित कुमार सिंह
राज कुमार यादव
सुशील कुमार श्रीवास्तव
ज्ञान प्रकाश सेठ
सैयद अफाक हुसैन
शिवेंद्र मणि त्रिपाठी
विकास कुमार श्रीवास्तव
👉CBA अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय की पत्रकार वार्ता
दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के कक्ष में सम्पन्न किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी पूर्वाचल का एतिहासिक व गरिमामयी बार है इसमें अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 8000 है, इधर बिच विगत कुछ वर्षों से कचहरी परिसर का वार्तावरण वकालत से इतर होकर चुनावी ज्यादा होने लगा जिसमें नवागत अधिवक्ताओं का सदुपयोग न होकर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरूपयोग होने लगा। नवजवान अधिवक्ता समाज और देश के भविष्य है वकालत पेशे में उनको आगे बढ़ाने में सहयोग करना बार एसोसिएशन का परम दायित्व है। इन सभी बातो पर कचहरी के तमाम वरिष्ठ व नवजवान अधिवक्ताओं से व्यापक विचार विमर्श करने के बाद प्रबन्ध समिति व आम सभा द्वारा वर्ष 2021 ई० में दस वर्ष के नीचे व दस वर्ष के उपर के दो-दो पदो के आम राय होने पर अधिवक्ताहित में समाप्त करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष वकालत 20 वर्ष से उपर और एक कनिष्ठ उपाध्यक्ष वकालत अनुभव 10 वर्ष से उपर का पद स्थापित कर नियमानुसार वैधानिक रूप से बार के बाईलाज में संशोधन किया गया
दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी चिट्स फन्ड सोसायटी से रजिस्टर्ड है। दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी का रजिस्टेशन माह अक्टूबर 2020 में ही समाप्त हो गया था जिसकी जानकारी होने पर संशोधित बाईलांज 2021 पंजीकरण एवं नीवीनिकरण हेतु दिनांक 01.12.2021 ई० को चुनाव की घोषणा मतदान दिनांक 23.12.2021 व मतगणना दिनांक 24.12.2021 करते हुए रजिस्टार चिट्स फन्ड सोसायटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो नवीनिकरण स्वीकृत होकर 02.12.2021 को प्राप्त हुआ, तद्उपरान्त 03. 12.2021 ई० को संशोधित बाईलांज 2021 स्वीकृत एवं पंजीकृत हुआ। जिसकी • प्रमाणित प्रतिलिपि दिनांक 04.12.2021 ई० को 4:30 बजे अपरान्ह प्राप्त हुआ और उक्त बाईलांज प्राप्त होते ही तत्काल बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 30.11. 2021 ई0 को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नामित किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिवानन्द पाण्डेय जी को मेरे द्वारा लिखित पत्र के साथ प्राप्त कराया गया।आगे कहा कि बावजूद इसके एल्डर्स कमेटी जिसके चेरयमैन शिवानन्द पाण्डेय और 4 सदस्य क्रमशः बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहिरूल खां व जय प्रकाश सिंह नामित है ने बार एसोसिएशन के वर्तमान बाईलांज 2021अध्यक्ष द्वारा नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने के बाद भी नियम को ताक पर रखते हुए पुराने 2017 के बाईलांज पर अवैधानिक रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी कड़े शब्दो में इसकी निन्दा करता है, एल्डर्स कमेटी द्वारा पुराने बाईलांज 2017 से मनमाने तौर पर दिनांक 06.12.2021 ई० को चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के पश्चात उसी दिन बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र यादव ने सभी तत्वो का उल्लेख करते हुए एल्डर्स कमेटी को चुनाव घोषणा पुराने बाईलांज 2017 से करने पर उसकी तकनिकी व वैधानिक बिन्दुओ पर इंगित करते हुए पत्र लिखा जिसके जवाब की प्रतीक्षा है। दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी भवन व प्रांगण में दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी पूर्व बार से निलम्बित सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने बगैर किसी सूचना के मनमाने तौर पर गांधी प्रतिमा के समीप व बार के सभागार में अपने साथियों के साथ अवैधानिक रूप से कथित मिटिंग आयोजित की जिसमें बार के कर्मचारियों के साथ दुरव्यवहार करते हुए लाइब्रेरी में ज्वलनशील पदार्थ फेका गया और बार भवन में जबरजस्ती ताला बन्द कर दिया गया, और पदाधिकारियो के कक्ष व बार भवन पर व्यापक स्तर पर तोड़-फोड़ की गयी इसके तमाम सारे विडियो शोसल मिडिया के माध्यम से. संज्ञान में आया है। चुने हुए कोई भी पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं थे, कथित मिटिंग में कई प्रस्ताव अवैधानिक रूप से पारित किया गया जिसकी कोई वैधानिक महत्व नहीं है।
इस प्रकरण में एक जांच समिति बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव के अध्यक्षता में गठित की गयी है जिसके तीन और सदस्य क्रमशः विनय कुमार सिंह 'पिन्टू' संयुक्त मंत्री (प्रशासन), विशाल मौर्या उपाध्यक्ष, राजा आनन्द ज्योति सिंह उपाध्यक्ष जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के अन्दर मांगी गयी है रिपोर्ट आते ही कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एल्डर्स कमेटी द्वारा 2021 के अध्यक्ष द्वारा नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने के बाद भी नियम को ताक पर रखते हुए पुराने 2017 के बाईलांज पर अवैधानिक रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी कड़े शब्दो में इसकी निन्दा करता है, एल्डर्स कमेटी द्वारा पुराने बाईलांज 2017से मनमाने तौर पर दिनांक 06.12.2021 ई० को चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के पश्चात उसी दिन बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र यादव ने सभी तत्वो का उल्लेख करते हुए एल्डर्स कमेटी को चुनाव घोषणा पुराने बाईलांज 2017 से करने पर उसकी तकनिकी व वैधानिक बिन्दुओ पर इंगित करते हुए पत्र लिखा जिसके जवाब की प्रतीक्षा है।
दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी भवन व प्रांगण में दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी पूर्व बार से निलम्बित सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने बगैर किसी सूचना के मनमाने तौर पर गांधी प्रतिमा के समीप व बार के सभागार में अपने साथियों के साथ अवैधानिक रूप से कथित मिटिंग आयोजित की जिसमें बार के कर्मचारियों के साथ दुरव्यवहार करते हुए लाइब्रेरी में ज्वलनशील पदार्थ फेका गया और बार भवन में जबरजस्ती ताला बन्द कर दिया गया, और पदाधिकारियो के कक्ष व बार भवन पर व्यापक स्तर पर तोड़-फोड़ की गयी इसके तमाम सारे विडियो शोसल मिडिया के माध्यम से. संज्ञान में आया है। चुने हुए कोई भी पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं थे, कथित मिटिंग में कई प्रस्ताव अवैधानिक रूप से पारित किया गया जिसकी कोई वैधानिक महत्व नहीं है।
इस प्रकरण में एक जांच समिति बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र यादव के अध्यक्षता में गठित की गयी है जिसके तीन और सदस्य कमशः विनय कुमार सिंह 'पिन्टू' संयुक्त मंत्री (प्रशासन), विशाल मौर्या उपाध्यक्ष, राजा आनन्द ज्योति सिंह उपाध्यक्ष जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के अन्दर मांगी गयी है रिपोर्ट आते ही कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एल्डर्स कमेटी द्वारा 2021 के बाईलांज में मनमाना करते हुए 2017 के बाईलांज से चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के सम्बन्ध में बार एसोसिएशन विधिक राय लेकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगां। विधिक राय लेकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
👉जानिए एल्डर कमेटी शिवानंद पांडे ने क्या कहा
CBA अध्यक्ष के पत्रकार वार्ता के बाद वरिष्ठ समिति चेयरमैन शिवानंद पांडेय से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार ही कराया जाएगा जो 06 दिसम्बर को प्रेस द्वारा व नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दिया गया था। आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूर्व की भांति सभी पदों पर 2017 के बायलॉज से ही कमेटी चुनाव संपन्न कराएगा।
अध्यक्ष के 1 पद पर 25 वर्ष वकालत का अनुभव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 1 पद पर 20 वर्ष की वकालत का अनुभव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद पर 10 वर्ष की वकालत का अनुभव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के अन्य 2 पदों पर 10 वर्ष से कम किंतु 5 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,महामंत्री के 1 पद पर 15 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,कोषाअध्यक्ष के 1 पद पर 10 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,संयुक्त मंत्री प्रशासन के एक पद पर 5 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के 1 पद पर 5 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,संयुक्त मंत्री प्रभारी प्रकाशन के 1 पद पर 5 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव,आय-व्यय निरीक्षक के 1 पद हेतु 5 वर्ष की वकालत का अनुभव होना चाहिए। प्रबंध समिति के कुल 12 सदस्य चुने जाएंगे जिसमें 6 सदस्य 15 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभव के होंगे और 6 सदस्य 15 वर्ष से कम वकालत के अनुभव के होंगे। शिवानंद पांडेय जी ने बताया कि सेंट्रल बार नामांकन हेतु 8,9,10 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन स्वीकार किया जाएगा।नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर 11:00 से 3:00 बजे के बीच होगी।नामांकन वापसी हेतु 14 व 15 दिसंबर 10:30 से 3:00 तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की संभावित तिथि 23 दिसंबर 10:00 से 4:00 के मध्य तथा मतगणना 24 दिसंबर प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगी। सभी प्रत्याशियों को अपने अपराधिक इतिहास और किसी अन्य बार एसोसिएशन में चुनाव ना लड़ने के संबंध में शपथ पत्र भी देना अनिवार्य होगा।
वही एल्डर कमेटी और CBA अध्यक्ष द्वारा बायलॉज की दुविधा से अभी भी प्रत्याशियों में सेंट्रल बार के चुनाव को लेकर उपाफोह की स्थिति बनी हुई है।
Comments
Post a Comment