✍️ BBA चुनाव : फोटो खींचते मिले सात वकीलों के मतपत्र हुए निरस्त, जानिए प्रत्येक घण्टे में मतदान दर क्या रहा ?
वाराणसी:-बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022 में बुधवार को लगभग 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 4645 मतदाताओं में से 3579 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया। कड़ी सुरक्षा में सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान बनारस बार एसोसिएशन भवन स्थित मतदान स्थल के इर्द-गिर्द दिन भर गहमागहमी की स्तिथि बनी रही।
""पाबंदी के बावजूद मतदान के दौरान मतपत्रों की मोबाइल से फोटो खींचते मिले सात मतदाताओं का मतपत्र को निरस्त कर दिया गया।""
""मतगणना के दौरान परिसर में जुलुस, नारेबाजी व गाजे-बाजे पर रहेगा प्रतिबंध""
मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में सील बंद कर दिया गया है। मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। मतदान संपन्न होते ही अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए चले गए। मतदाताओं के रुझान को देखते हुए प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष तथा महामंत्री पद पर रोचक मुकाबले के आसार हैं।
""
बनारस बार भवन स्थित मतदान स्थल के बाहर बैरेकेडिंग की गई थी। बैरेकेडिंग के पास कतारबद्ध खड़े प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने में अंतिम समय तक कोई कसर नहीं छोड़ी। मतदान के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। मतदाताओं को 19 टेबलों से मतपत्र दिए जा रहे थे। शुरुआत में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी थी, लेकिन समय बीतने के साथ इसमें तेजी आती गई और अंत समय तक क्रम चलता रहा।
समयवार मतदान कितने पड़े ?
👉10 से 11 बजे तक (289) मत पड़े
👉11 से 12 बजे तक (777) मत पड़े
👉12 से 01 बजे तक (1388) मत पड़े
👉01 से 02 बजे तक (2089) मत पड़े
👉02 से 03 बजे तक (2889) मत पड़े
👉03 से अंतिम 04 बजे तक (3579) मत पड़े।
सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस (सीओपी) कार्ड के अभाव में कुछ मतदाताओं को मतदान से वंचित होना पड़ा। मतदान स्थल के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह,सदस्य रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक,अवधेश कुमार कुशवाहा, धमेंद्रनाथ शर्मा व परवेक्षक अधिकारी में सौरभ कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, एखलाक अहमद खां व सहयोगी वरिष्ठ समिति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,अजय बरनवाल मतदाताओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, अनुराग द्विवेदी समेत 70 अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।
Comments
Post a Comment