✍️ बनारस बार चुनाव की सारी तैयारियां पूरी,कल है मतदान


वाराणसी
:- बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की वार्षिक चुनाव 2022 बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। वरिष्ट समिति के चेयरमेन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि कुल 23 पदों के लिए 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमे 3 लोगो ने नामांकन वापस ले लिया। अब 23 पदों के लिए कुल 63 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 23 पदों के लिए 4645 मतदाता है, जिसमे आजीवन सदस्य 3074 व साधारण सदस्य 1371 है। मतदान के लिए कुल 60 बूथ व 19 टेबल बनाये गए है, जिसमे आजीवन सदस्य के लिए 13 टेबल व साधारण सदस्य के लिए 6 टेबल निर्धारित किए गए है। मतदाताओं को मतदान के समय अपना सीoओoपी कार्ड व जिनके पास सीoओoपी कार्ड नही है वो एoआईoबीoई प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ मतदान दे सकते  हैमतदान के दिन बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि प्रतिबंधित है। मतगणना बृहस्पतिवार दिनांक 16 तारीख को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। बता दे कि चुनाव समिति में मुख्य क्षत्रधारी सिंह (चेयरमेन वरिष्ठ समिति),रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक,अवधेश कुमार कुशवाहा, धमेंद्रनाथ शर्मा व परवेक्षक अधिकारी में सौरभ कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, एखलाक अहमद खां व सहयोगी वरिष्ठ समिति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अलावा कुल 70 सहायक चुनाव अधिकारी है, जिनके देखरेख में चुनाव होने है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता