✍️शिक्षकों के उत्पीड़न से क्षुब्ध आश्रम पद्धति चन्दापुर के छात्रों ने एसीएम को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चंदापुर उदयपुर वाराणसी के सैकड़ों छात्रों ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए छात्र रोहित कुमार ने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है, हॉस्टल के छात्रों को घटिया किस्म का कीड़ा युक्त भोजन दिया जाता है, जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करने पर हम छात्रों को बेंतो से पीटा जाता है और नाम काट कर निकाल देने की धमकी भी दिया जाता है।
👉 विद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को जाति बोधक शब्दों का प्रयोग कर गाली भी दिया जाता है। यही नहीं घटित घटना की वीडियो बनाने पर प्रधानाचार्य द्वारा मोबाइल छीन लिया गया जिससे छात्रों में अपार आक्रोश व्याप्त है। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि विद्यालय में पहुंच कर मामले की तह तक जांच करायी जाए ताकि हम सभी छात्रों का उत्पीड़न बन्द हो और अध्ययन सुचारू रूप से सामान्य हो सके। छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल मे प्रमुख रूप से ज्ञान भारती, कोहिनूर, बलवंत कुमार, अवनीश कुमार, अंशु कुमार, विकास कुमार, कौशल कुमार, आयुष कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुशवाहा, बादल कुमार, विश्वजीत विश्वकर्मा, संजीव कुमार, रोशन कुमार, मोहित कुमार, अमरनाथ, सुरजीत सिंह, धीरू कुमार, कृष्ण प्रताप, ललित कुमार, रोहित कुमार समेत सैकड़ों छात्र शामिल रहे।
Comments
Post a Comment