✍️रोटरी काशी का प्लास्टिक मुक्त काशी एवं माक्स वितरण अभियान
(स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)
👉(Google pay या Phone pay 9451268245)
वाराणसी:- रोटरी काशी द्वारा 7 दिसंबर 2021 मंगलवार को अपने महत्वपूर्ण एवं नियमित अभियान प्लास्टिक मुक्त काशी के तहत सारनाथ क्षेत्र के बौद्ध स्तूप के आसपास जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत रोटरी के मेंबर फ़लो एवं सब्जियों के फुटकर विक्रेता के ठेलों पर विभिन्न स्लोगन वाले पोस्टर, बैनर एवं स्टीकर लगाकर जनता एवं दुकानदारों को अभियान की तहत जागरूक किया।
साथ ही कोविड महामारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया। ओमीक्रोम नामक महामारी से बचाव को लेकर लोगों को सफाई के साथ सैनिटाइजर व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।
👉अभियान में रोटरी काशी के वाइस प्रेसिडेंट रो. माजिद खान के नेतृत्व में मिसेज अंबरीन खान, सारिक फर्ज, अमिश, दीपक गुप्ता एवं चौधरी आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।
Comments
Post a Comment