✍️बाहुबली विधायक के भतीजे की हुई पेशी


वाराणसी
:-भदोही के डीघ ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने मंगलवार की देर रात को गिरफ्तार किया। जिसकी पेशी बुधवार को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की न्यायधीश निधि पांडे की अदालत में पेश किया गया। बता दें कि मनीष मिश्रा को थाना जैतपुरा अंतर्गत 13 सितंबर 2021 के एफ आई आर में अभियुक्त बनाया गया था। पेशी के तत्पश्चात आरोपित मनीष मिश्रा को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके कुछ समर्थकों की भीड़ जुटी रही। वही उनके अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी का कहना है कि मनीष मिश्रा न्यायालय में आज सरेंडर करने वाले थे परंतु देर रात को ही उनको पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली।

बता दे की बाहुबली विधायक विजय मिश्र के भतीजे और भदोही के डीघ ब्लाक के प्रमुख मनीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगरेप पीड़िता के घर में घुसकर उसे धमकाने और मारपीट सहित अन्य आरोपों के आरोपी मनीष मिश्रा को पकड़ कर भदोही जिले की पुलिस ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस सौंप दिया है। वाराणसी कमिश्नरेट की जैतपुरा थाने की पुलिस मनीष मिश्रा को बुधवार को अदालत में पेश किया।

वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की एक गायिका ने भदोही के गोपीगंज थाने में विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे विष्णु मिश्रा और उनके भतीजे के बेटे विकास के खिलाफ 18 अक्टूबर 2020 को गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के आरोपी विजय मिश्रा जेल में बंद हैं और उनका बेटा विष्णु फरार है, जबकि विकास जमानत पर है। पीड़िता के अनुसार, सितंबर 2021 में गैंगरेप के इस मुकदमे को लेकर उसके घर में मनीष मिश्रा सहित 14 लोग जबरन घुसे। सभी ने उसके साथ मारपीट की और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से भयभीत होकर उसने जैतपुरा थाने में 13 सितंबर 2021 को मनीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मनीष की तलाश में जुटी जैतपुरा थाने की पुलिस ने बीते दिनों कुर्की की कार्रवाई के लिए उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया था।

मनीष मिश्रा 2001 में भदोही जिले से भाजपा विधायक रहे गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय की हत्या सहित 18 आपराधिक मामलों का आरोपी है। सूत्रों से मनीष की गिरफ्तारी के संबंध में भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उसकी तलाश वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस कर रही थी। मनीष को पकड़ कर उसे वाराणसी के जैतपुरा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जैतपुरा थाने की पुलिस के द्वारा ही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता