CBA (2022): न हो परेशान आज होगा मतदान
वाराणसी :- सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की वार्षिक चुनाव 2022 बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। वरिष्ट समिति के चेयरमेन शिवानन्द पाण्डेय ने बताया कि कुल 24 पदों के लिए 95 लोगो ने नामांकन किया था, जिसमे एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र अवैध पाए गए व एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब 24 पदों के लिए कुल 93 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 24 पदों के लिए 6150 मतदाता है, जिसमे आजीवन सदस्य 4315 व साधारण सदस्य 1835 है। मतदान के लिए कुल 110 बूथ व 17 टेबल बनाये गए है, जिसमे आजीवन सदस्य के लिए 12 टेबल व साधारण सदस्य के लिए 5 टेबल निर्धारित किए गए है। मतदाताओं को मतदान के समय अपना बार कॉउन्सिल द्वारा जारी सीoओoपी कार्ड अथवा सीoओoपी प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ मतदान दे सकते है। मतदान के दिन बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि प्रतिबंधित है। मतगणना शुक्रवार दिनांक 24 तारीख को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
Comments
Post a Comment