CBA वाराणसी में 71.18 % हुआ मतदान
वाराणसी:-सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022 में गुरुवार को 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 6150 मतदाताओं में से 4378 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया। कड़ी सुरक्षा में सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन स्थित मतदान स्थल के इर्द-गिर्द दिन भर गहमागहमी की स्तिथि बनी रही। पाबंदी के बावजूद मतदान के दौरान मतपत्रों की मोबाइल से फोटो खींचते मिले दो मतदाताओं के मतपत्र को निरस्त कर दिया गया ।मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य 36 मतपेटिकाओं में सील कर बन्द कर दिया गया। मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। मतदान को सकुशल संपन्न कराने में वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुमार सिंह सहित 60 सहायक सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment