✍️ NISM द्वारा दो दिवसीय वित्तीय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
वाराणसी: भारत सरकार की संस्था सेबी द्वारा समर्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट (NISM) द्वारा दो दिवसीय वित्तीय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिश्चंद्र महाविद्यालय, वाराणसी में वाणिज्य विभाग के छात्रों को सिक्योरिटी मार्केट की समझ विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 घंटे का रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के कमेटी कक्ष में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्रों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र एवं एक परीक्षा कराकरके उतीर्ण छात्रों को पासिंग प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सेवी की तरफ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अनिल नारायण दुबे एवं दीपक कुमार ने बच्चों को महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ. अतुल कुमार तिवारी, डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल, डॉ. गजेंद्र दास, डॉ. जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment