✍️एल्डर्स कमेटी ने विधिक पत्रकारों व चुनाव समिति का किया समान


 वाराणसी:- सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक 2022 का चुनाव कराने के लिए गठित एल्डर्स कमेटी ने वार्षिक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान देने के लिए चुनाव कमेटी से जुड़े अधिवक्ताओं व चुनाव का कवरेज करने के लिए विधिक पत्रकारों का सम्मान किया। 


👉एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शिवानंद पांडेय व सदस्यगण सुरेश श्रीवास्तव, जेपी सिंह, बच्चन सिंह व मुजाहिरुल हक खां ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं व विधिक पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सभागार में आप सभी के सहयोग से जिस प्रकार से पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव निष्पक्ष व शातिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में सभी का योगदान सराहनीय रहा है। इस सराहनीय योगदान के लिए एल्डर्स कमेटी ने आप लोगों को सम्मानित करने पर हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है। आप सभी से भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा है।


👉 इस अवसर पर अधिवक्ताओं व विधिक पत्रकारों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में प्रमोद पाठक, अशफाक अहमद,  संजय कुमार राय, शालिनी श्रीवास्तव, ऋतु श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अनुज श्रीवास्तव, ताज मोहम्मद समेत कई अधिवक्ता शामिल थे। 


वहीं विधिक पत्रकारों में मेराज फारूकी जुग्गन, अरविंद मिश्र, घनश्याम मिश्र, अमरेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी, वीरेंद्र सिंह, रविप्रकाश श्रीवास्तव व अंकुर पटेल शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता