✍️चौकाघाट आईटीआई छात्राओं ने की नारेबाजी, दिया ज्ञापन
वाराणसी:- आईटीआई कालेज चौकाघाट वाराणसी की सैकड़ो छात्राओं ने बुधवार को आईटीआई की तीन ट्रेड(COPA, Cosmatology, Electronics) की परीक्षा कराने हेतु जिलाधिकारी प्रतिनिधि एसीएम(चतुर्थ) अंशिका दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के पूर्व छात्राओं ने परीक्षा कराने को लेकर डीएम पोर्टिको मे काफी शोर किया और आईटीआई विद्यालय प्रशासन के विरूद्ध काफी नारेबाजी किया।
👉 ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा की कोई भी सूचना नही जारी की गयी। इसका कारण पूछे जाने पर स्टाफ द्वारा कोई भी जानकारी देने के बजाय अभद्र शब्दो का प्रयोग करते हुए भगा दिया जाता है। यही नही विद्यालय में पढ़ाई के समय बिषय से हटकर कुछ और कार्य कराया जाता है। तीनो ट्रेड की परीक्षा न कराये जाने से छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है। छात्राओं ने जिला प्रशासन से अविलम्ब परीक्षा 31 जनवरी के भीतर कराने की एसीएम चतुर्थ से मांग किया है। वहीं एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षित द्वारा आश्वासन दिये जाने पर छात्रायें वापस हुईं।
👉छात्राओं मे प्रमुख रूप से नेहा यादव, राधिका पटेल, राजकुमारी पांडेय, नेहा कुमारी, सीता सोनकर, रिंकी पाल, निर्मला साहनी, स्वर्णलता चौहान, विजया श्रीवास्तव, गुड़िया कुमारी, अनुपमा शर्मा, रंजना मौर्या, प्रिया राय, रजनी सोनकर, अमृता गोंड, मुस्कान कनौजिया, प्रियंका कनौजिया, पूजा गौर, जूनू शर्मा, बर्षा कुमारी, प्रिया समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं।
Comments
Post a Comment